जयपुर. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को होने वाले भारत बंद को सफल बनाने के लिए राजस्थान की आम आदमी पार्टी भी पूरा सहयोग करेगी. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने प्रेस क्लब में सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है और बिना चर्चा किए ही इन बिलों को पारित कर दिया गया. यह बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है और इन तीनों कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश के किसान पिछले 10-11 दिन से कड़ाके की ठंड में सड़कों पर डेरा डाले हुए बैठे हैं. अगर केंद्र सरकार की नियत साफ होती तो कृषि कानूनों को पारित करने के लिए कोरोना काल को नहीं चुना जाता. किसान संगठनों से इन बिलों पर विस्तृत चर्चा भी नहीं की गई.
आम आदमी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बंद में पूरा सहयोग करें. देश के किसान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की जाएगी. देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि दिल्ली में किसानों की सेवा में दिल्ली सरकार पूरी तरह से लगी हुई है और उनकी हर तरह से मदद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा ना तो अगले 3 साल में सरकार गिरा पाएगी और ना उसके अगले पांच साल सरकार बना पाएगी'
बाजारों में जाएंगे और दुकानदारों से बंद की अपील करेंगे...
वहीं आप पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से एक पूरा कार्यक्रम तय किया गया है. इस कार्यक्रम के अनुसार चार-चार लोगों का जत्था बनाया जाएगा जो बाजारों में जाएंगे और दुकानदारों से बंद की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी दुकानदारों को कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और जो भ्रम फैला हुआ है उसके बारे में भी बताया जाएगा. सबी से निवेदन किया जाएगा कि वह 1 दिन के लिए किसानों के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. आम आदमी पार्टी की महिला विंग भी बंद को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग देगी.