ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : 'आप' का आरोप- घूस के आरोप में पकड़े अधिकारी को विभाग का सचिव बनाकर प्रमोट किया जाता है - Rajasthan Hindi News

राजस्थान की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनों से (AAP in Rajasthan) तो घिर ही रही है, वहीं विपक्ष में बैठी पार्टियां भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Aam Aadmi Party Targets Congress
Aam Aadmi Party Targets Congress
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:39 PM IST

जयपुर. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चौतरफा घिर रही है. एक ओर उनकी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित विधायकों और मंत्रियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है, वहीं विपक्षी पार्टियां भी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में हैं. प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बना रही है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में घूस लेने के आरोप में पकड़े गए अधिकारी को विभाग का सचिव बनाकर प्रमोट किया जाता है. यहां बीजेपी-कांग्रेस के शासन में फैली भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो गई हैं. भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर आप पार्टी आने वाले दिनों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर जनता को सरकार के कारनामे बताएगी.

पढ़ें. AAP का केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार, कहा- आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा, शराब घोटाले को बताया षड्यंत्र

एक साल में 1450 शिकायतें : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि जिस राज्य में एक साल में भ्रष्टाचार की 1450 शिकायतें आएं तो सोचा जा सकता है कि भ्रष्टाचार किस हद तक फैल चुका है. उनका आरोप है कि इतनी शिकायतों के बावजूद पिछले पांच साल में सिर्फ 22 लोगों पर ही कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार में शामिल ज्यादातर अधिकारियों को फिर से फील्ड में पोस्टिंग भी दे दी गई. इससे ये साफ होता है कि भ्रष्ट अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.

पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता को आज भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कराने के लिए पहले धरना और फिर सड़क पर उतरना पड़ गया. बावजूद इसके प्रदेश सरकार आंखे मूंदे बैठी रही. प्रदेश के हालात ऐसे हो चुके हैं कि हर दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के तो हालात यह है कि विधायकों को भी वसूली की खुली छूट दे रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में घूस लेने के आरोप में पकड़े गए अधिकारी को विभाग का सचिव बनाकर प्रमोट किया जाता है.

पढे़ं. राजस्थान में कांग्रेस के दो गुट, दोनों गुट बीजेपी की शरण मेंः आम आदमी पार्टी

पार्टी करेगी आंदोलन : पालीवाल ने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों में विभाग के ही जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सामने आई है. भ्रष्टाचार में जिस तरह से उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री खुले मंच से आरोप लगा रहे हैं, उससे मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं रहा. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पालीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकारी सरपरस्ती में पेपर माफिया, बजरी माफिया पनप गए हैं. सरकार की मंशा भ्रष्टाचार के खिलाफ होती तो 34 अफसरों पर अभियोजन की स्वीकृति क्यों नहीं दी, जिनके खिलाफ एसीबी सबूत तक दे चुकी है.

पालीवाल ने कहा कि यूडीएच जैसे महत्वपूर्ण विभागों के बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार करने से भी नहीं चूक रहे हैं. आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता के मुद्दों को लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएगी और जनता को बीजेपी-कांग्रेस की कारगुजारियों को एक्सपोज करेगी. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर आप बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

जयपुर. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चौतरफा घिर रही है. एक ओर उनकी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित विधायकों और मंत्रियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है, वहीं विपक्षी पार्टियां भी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में हैं. प्रदेश में अब आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बना रही है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में घूस लेने के आरोप में पकड़े गए अधिकारी को विभाग का सचिव बनाकर प्रमोट किया जाता है. यहां बीजेपी-कांग्रेस के शासन में फैली भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो गई हैं. भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर आप पार्टी आने वाले दिनों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर जनता को सरकार के कारनामे बताएगी.

पढ़ें. AAP का केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार, कहा- आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा, शराब घोटाले को बताया षड्यंत्र

एक साल में 1450 शिकायतें : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि जिस राज्य में एक साल में भ्रष्टाचार की 1450 शिकायतें आएं तो सोचा जा सकता है कि भ्रष्टाचार किस हद तक फैल चुका है. उनका आरोप है कि इतनी शिकायतों के बावजूद पिछले पांच साल में सिर्फ 22 लोगों पर ही कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार में शामिल ज्यादातर अधिकारियों को फिर से फील्ड में पोस्टिंग भी दे दी गई. इससे ये साफ होता है कि भ्रष्ट अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.

पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता को आज भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कराने के लिए पहले धरना और फिर सड़क पर उतरना पड़ गया. बावजूद इसके प्रदेश सरकार आंखे मूंदे बैठी रही. प्रदेश के हालात ऐसे हो चुके हैं कि हर दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के तो हालात यह है कि विधायकों को भी वसूली की खुली छूट दे रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में घूस लेने के आरोप में पकड़े गए अधिकारी को विभाग का सचिव बनाकर प्रमोट किया जाता है.

पढे़ं. राजस्थान में कांग्रेस के दो गुट, दोनों गुट बीजेपी की शरण मेंः आम आदमी पार्टी

पार्टी करेगी आंदोलन : पालीवाल ने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों में विभाग के ही जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सामने आई है. भ्रष्टाचार में जिस तरह से उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री खुले मंच से आरोप लगा रहे हैं, उससे मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं रहा. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पालीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकारी सरपरस्ती में पेपर माफिया, बजरी माफिया पनप गए हैं. सरकार की मंशा भ्रष्टाचार के खिलाफ होती तो 34 अफसरों पर अभियोजन की स्वीकृति क्यों नहीं दी, जिनके खिलाफ एसीबी सबूत तक दे चुकी है.

पालीवाल ने कहा कि यूडीएच जैसे महत्वपूर्ण विभागों के बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार करने से भी नहीं चूक रहे हैं. आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता के मुद्दों को लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएगी और जनता को बीजेपी-कांग्रेस की कारगुजारियों को एक्सपोज करेगी. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर आप बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.