हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 January) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार का पंचांग (Friday Panchang) क्या कहता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 20 जनवरी 2023 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 13 त्रयोदशी 10:00 तक है. इसके बाद चतुर्दशी है. नक्षत्र मूल 12:40 तक, योग व्याधात 18:56 तक, करण वणिज 10:00 तक है. आज चंद्रमा धनु राशि में संचार करेगा.
शुभ और अशुभ काल- आज सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर सूर्योदय होगा और शाम 5 बजकर 59 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज दिशाशूल पश्चिम दिशा में है. इसके निवारण के लिए जौं का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर ऋतु चल रहा है. शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 08:33 से 09:55 तक, राहु काल 11:16 से 12:38 तक और अभीजित 12:16 से 12:59 तक है. अभी विक्रम संवत 2079 चल रहा है. शक संवत 1944 और युगाब्द 5124 है. संवत्सर का नाम नल है.
इसे भी पढे़ं - Aaj ka Rashifal: एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
दिन और रात का चौघड़िया: ज्योतिष के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य या यात्रा आरंभ करना उत्तम है. दिन चौघड़िया की बात करें तो शुभ 07:11 से 08:33तक, चंचल 16:43 से 18:05 तक, लाभ 8:33 से 09:55 तक, अमृत 09:55 से 11:16 तक और शुभ 12:38 से 13:59 तक है. रात चौघड़िया की बात करें तो अमृत 02:16 से 03:55 तक, चंचल 03:55 से 05:33 तक, लाभ 21:21 से 22:59 तक, शुभ 00:38 से 02:16 तक, अमृत 02:16 से 03:55 तक है.
आज के विशेष योग: वर्ष का 293वां दिन चल रहा है. भद्रा प्रारंभ 10:00 से 20:11तक है. शुभ पूर्व मासशिवरात्रि, सूर्य सायनकुम्भ में 14:09 तक रहेगा, जैन चौदस, ऋषभदेव मोक्षकल्याणक (जैन), मेरु त्रयोदशी (जैन), श्री आदिनाथ निर्वाण दिवस (जैन) है. वास्तु टिप्स की बात करें तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. साथ ही तुलसी सूख जाने पर आप उस मिट्टी की भी पूजा कर सकते हैं. इससे आपको शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी.