ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग - पंचांग के अनुसार आज की तिथि

08 January 2023 Panchang: आज का पंचांग 08 जनवरी 2023 रविवार, शुभ मास माघ कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) और अशुभ समय.

Aaj Ka Panchang
आज का पंचांग
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:26 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) , 08 जनवरी, 2023: रविवार का पंचांग माघ माह की द्वितीया तिथि (अहोरात्र) है, जो वर्तमान में कृष्ण पक्ष के अंतर्गत है. इस दिन भक्त वैधृति योग का पालन करते हैं. आज के लिए किसी बड़ी घटना या उत्सव की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, कोई नई परियोजना या नया घर खरीदना चाहते हैं, तो दिन के लिए शुभ और अशुभ पंचाग के अनुसार देखकर अपनी योजना बनाएं.

आज ऋतु शिशिर है: 8 जनवरी को द्वितीया तिथि का प्रभाव पूर्ण रात्रि में रहेगा, जबकि पुष्य नक्षत्र का प्रभाव भी रविवार की पूरी रात्रि तक रहेगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा, जबकि सूर्य धनु राशि में रहेगा. योग वैधृति का वक्त 09 बजकर 41 मिनट रहेगा. करण तैतिल 20 बजकर 23 मिनट तक. सूर्योदय होने का समय सुबह 07 बजकर 24 मिनट और सूर्यास्त 17 बजकर 50 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, आज दिशा शूल पश्चिम की तरफ रहेगा. आज ऋतु शिशिर है. चलिए निवारण (उपाय) जान लेते है. पंचांग के अनुसार, आज जौं का सेवन करना लाभकारी होगा.

राहु काल का अशुभ मुहूर्त: पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, राहु काल के अशुभ मुहूर्त का समय शाम 16 बजकर 35 मिनट से शाम 17 बजकर 56 मिनट तक है. गुलिक काल मुहूर्त दोपहर 15 बजकर 15 मिनट से शाम 16 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. अभिजीत का वक्त 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक होगा. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत 1944वां वर्ष है. युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम आज के पंचांग के हिसाब से नल होता है.

पढ़ें: Daily Rashifal 8 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

चौघड़िया दिन और रात का: पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, सबसे पहले जानते हैं कि चौघड़िया दिन का कैसा रहेगा. चंचल 08 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. लाभ का वक्त 09:52 से 11:13 तक होगा. अमृत काल 11:13 से 12:34 तक है. शुभ मुहूर्त 13:54 से 15:15 तक रहेगा. वहीं, चौघड़िया रात में कब होगा. शुभ मुहूर्त 17:56 से 19:35 तक है. अमृत काल 19:35 से 21:15 तक है. चंचल 21:15 से 22:54 तक रहेगा. लाभ मिलने का वक्त 2 बजकर 13 मिनट से 3 बजकर 52 मिनट तक होगा. शुभ काल 5 बजकर 32 मिनट से 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.

आज के विशेष योग: वर्ष का 281वां दिन, राजयोग सूर्योदय से 30:05, वैधृति पुण्यम्. पंचांग के अनुसार, आज का वास्तु टिप्स है. सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी दान में न दें. रविवार के उपवास में आपको को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप अपने पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपका सूर्य मजबूत होगा और रुका हुआ कार्य जल्दी होगा.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) , 08 जनवरी, 2023: रविवार का पंचांग माघ माह की द्वितीया तिथि (अहोरात्र) है, जो वर्तमान में कृष्ण पक्ष के अंतर्गत है. इस दिन भक्त वैधृति योग का पालन करते हैं. आज के लिए किसी बड़ी घटना या उत्सव की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, कोई नई परियोजना या नया घर खरीदना चाहते हैं, तो दिन के लिए शुभ और अशुभ पंचाग के अनुसार देखकर अपनी योजना बनाएं.

आज ऋतु शिशिर है: 8 जनवरी को द्वितीया तिथि का प्रभाव पूर्ण रात्रि में रहेगा, जबकि पुष्य नक्षत्र का प्रभाव भी रविवार की पूरी रात्रि तक रहेगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा, जबकि सूर्य धनु राशि में रहेगा. योग वैधृति का वक्त 09 बजकर 41 मिनट रहेगा. करण तैतिल 20 बजकर 23 मिनट तक. सूर्योदय होने का समय सुबह 07 बजकर 24 मिनट और सूर्यास्त 17 बजकर 50 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, आज दिशा शूल पश्चिम की तरफ रहेगा. आज ऋतु शिशिर है. चलिए निवारण (उपाय) जान लेते है. पंचांग के अनुसार, आज जौं का सेवन करना लाभकारी होगा.

राहु काल का अशुभ मुहूर्त: पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, राहु काल के अशुभ मुहूर्त का समय शाम 16 बजकर 35 मिनट से शाम 17 बजकर 56 मिनट तक है. गुलिक काल मुहूर्त दोपहर 15 बजकर 15 मिनट से शाम 16 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. अभिजीत का वक्त 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक होगा. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत 1944वां वर्ष है. युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम आज के पंचांग के हिसाब से नल होता है.

पढ़ें: Daily Rashifal 8 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

चौघड़िया दिन और रात का: पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, सबसे पहले जानते हैं कि चौघड़िया दिन का कैसा रहेगा. चंचल 08 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. लाभ का वक्त 09:52 से 11:13 तक होगा. अमृत काल 11:13 से 12:34 तक है. शुभ मुहूर्त 13:54 से 15:15 तक रहेगा. वहीं, चौघड़िया रात में कब होगा. शुभ मुहूर्त 17:56 से 19:35 तक है. अमृत काल 19:35 से 21:15 तक है. चंचल 21:15 से 22:54 तक रहेगा. लाभ मिलने का वक्त 2 बजकर 13 मिनट से 3 बजकर 52 मिनट तक होगा. शुभ काल 5 बजकर 32 मिनट से 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.

आज के विशेष योग: वर्ष का 281वां दिन, राजयोग सूर्योदय से 30:05, वैधृति पुण्यम्. पंचांग के अनुसार, आज का वास्तु टिप्स है. सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी दान में न दें. रविवार के उपवास में आपको को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप अपने पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपका सूर्य मजबूत होगा और रुका हुआ कार्य जल्दी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.