ETV Bharat / state

Panchang 03 January जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 03 जनवरी 2023 मंगलवार, शुभ मास पौष शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

Panchang 03 January
Panchang 03 January
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:30 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 03 जनवरी 2023 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 12 द्वादशी 22:02 तक है.

नक्षत्र : कृतिका- 16:25

योग : शुभ - 31:06

करण : बव - 09:10

चन्द्रमा : वृषभ

सूर्योदय : 07:24

सूर्यास्त : 17:46

दिशाशूल : उत्तर

निवारण उपाय: तिल का सेवन

पढ़ें- मंगलवार को बजरंगबली की आराधना से मिलता लाभ, सफल होते बिगड़े काम

ऋतु : शिशिर

गुलिक काल : 12:31 से 13:52

राहू काल : 15:12 से 16:32

अभीजित : 12:10 से 12:58

विक्रम सम्वत : 2079

शक सम्वत : 1944

युगाब्द : 5124

सम्वत्सर नाम : नल

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: शनि के प्रभाव और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

चौघड़िया दिन का-

  • चंचल : 09:51 से 11:11 तक
  • लाभ : 11:11 से 12:31 तक
  • अमृत : 12:31 से 13:52 तक
  • शुभ : 15:12 से 16:32 तक

चौघड़िया रात का-

  • लाभ : 19:32 से 21:12 तक
  • शुभ : 22:52 से 00:31 तक
  • अमृत : 00:31 से 02:11 तक
  • चंचल : 02:11 से 03:51 तक

आज के विशेष योग : वर्ष का 276वां दिन, वैधृति महापात 12:22 से 19:44.

वास्तु टिप्स : मंगलवार के दिन घर में उड़द की दाल न बनाएं.

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा- मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्त को वांछित सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है. इस दिन आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पीपल के पत्ते का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आज के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें. ध्यान रखें कि इसमें से एक भी पत्ता खंडित नहीं होना चाहिए. इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करने से भी लाभ होता है.

पढ़ें- पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी आज, भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की होती है पूजा

मंगल को मजबूत करने के उपाय-आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है अर्थात मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए भी मंगलवार को पूजा अर्चना की जा सकती है. सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 03 जनवरी 2023 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 12 द्वादशी 22:02 तक है.

नक्षत्र : कृतिका- 16:25

योग : शुभ - 31:06

करण : बव - 09:10

चन्द्रमा : वृषभ

सूर्योदय : 07:24

सूर्यास्त : 17:46

दिशाशूल : उत्तर

निवारण उपाय: तिल का सेवन

पढ़ें- मंगलवार को बजरंगबली की आराधना से मिलता लाभ, सफल होते बिगड़े काम

ऋतु : शिशिर

गुलिक काल : 12:31 से 13:52

राहू काल : 15:12 से 16:32

अभीजित : 12:10 से 12:58

विक्रम सम्वत : 2079

शक सम्वत : 1944

युगाब्द : 5124

सम्वत्सर नाम : नल

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: शनि के प्रभाव और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

चौघड़िया दिन का-

  • चंचल : 09:51 से 11:11 तक
  • लाभ : 11:11 से 12:31 तक
  • अमृत : 12:31 से 13:52 तक
  • शुभ : 15:12 से 16:32 तक

चौघड़िया रात का-

  • लाभ : 19:32 से 21:12 तक
  • शुभ : 22:52 से 00:31 तक
  • अमृत : 00:31 से 02:11 तक
  • चंचल : 02:11 से 03:51 तक

आज के विशेष योग : वर्ष का 276वां दिन, वैधृति महापात 12:22 से 19:44.

वास्तु टिप्स : मंगलवार के दिन घर में उड़द की दाल न बनाएं.

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा- मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्त को वांछित सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है. इस दिन आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पीपल के पत्ते का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आज के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें. ध्यान रखें कि इसमें से एक भी पत्ता खंडित नहीं होना चाहिए. इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करने से भी लाभ होता है.

पढ़ें- पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी आज, भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की होती है पूजा

मंगल को मजबूत करने के उपाय-आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है अर्थात मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए भी मंगलवार को पूजा अर्चना की जा सकती है. सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.