आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू कैलेंडर माह माघ के अनुसार 29 मार्च को शुक्ल पक्ष और दिन वार बुधवार और 08 अष्टमी तिथि 21:07 का पंचांग होगा. पंचांग के अनुसार, माह चैत्र चल रहा है. नक्षत्र आर्द्रा 20:06 है. बात करें आज के योग की तो 24:11 पर शोभन रहेगा. करण विष्टी 08:02 तक है. पंचांग के अनुसार आज चन्द्रमा मिथुन राशि है.
राहु काल का वक्त: सूर्य सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 39 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा. इसके निवारण के लिए उपाय है, तिल का सेवन करना. वहीं, ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. अब बात करते गुलीक काल की जो 10:59 से 12:32 तक रहेगा. राहु काल 12:32 से 14:04 तक होगा. हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 15:36 से 17:08 तक है. इसमें लाभ 06:24 से 07:56 तक मिलेगा, अमृत 07:56 से 09:28 तक. शुभ 10:59 से 12:32 तक. वहीं, पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन का दोबारा लाभ 17:08 से 18:40 तक रहेगा. चौघड़िया रात का लाभ 03:27 से 04:55 तक, शुभ 20:08 से 21:36 तक. अमृत काल 21:36 से 23:04 तक, चंचल 23:04 से 00:31 तक है.
पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: ये राशि वाले जल्दबाजी से बचें, मीन और कुंभ के लिए है खास, जानें सभी राशियों का हाल
आज के विशेष योग जानिए: वर्ष का 008वां दिन है. भद्रा समाप्त 08 बजकर 02 मिनट पर है. दुर्गाष्टमी, भवानी प्रगाट्य,अशोकलिका प्राशन 20:06 से 21:07 तक है. पंचांग के अनुसार, अशोकाष्टमी, मेला बाहुफोर्ट, अन्नपूर्णा पूजा, रवियोग प्रारंभ 20:06, पंचरात्रव्रत (अन्नवर्जित), महाष्टमी व्रत, मेला मनसा देवी, बुधाष्टमी है. आज का वास्तु टिप्स है. बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर, फूल और दूर्वा अवश्य चढ़ाएं.