आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 10 मार्च 2023 वार शुक्रवार है. पंचांगा अनुसार कृष्णपक्ष मास का चैत्र पक्ष है. आज चंद्रमा कन्या में प्रवेश करेगा. तुला राशि में 18 बजकर 36 मिनट पर होगा. बात करें ग्रह नक्षत्रों की पंचांग के अनुसार, चित्रा (अहोरात्र) नक्षत्र चल रहा है. योग वृद्बि 20 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. करण वणिज 09:21 तक रहेगा. आज की तिथी 03 तृतिया 21:42 तक है.
आइए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का आज क्या समय है. सूर्योदय का समय 06:48 है. जबकि सूर्यास्त 18 बजकर 34 मिनट पर होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज ऋतु बंसत ऋतु है. 01 प्रतिपदा 19:43 तक है. आज दिशा शूल पश्चिम में रहेगा.
राहुकाल का समय: गुलिक 08:11 से 09:40 के बीच है, जबकि राहु काल 11:09 से 12:37 के बीच है. अभीजित मुहूर्त 12:14 से 13:01 नहीं है. पंचांगानुसार, विक्रम संवत 2079वां है और शक सम्वत 1944वां है. वहीं, युगाब्द 5124वां है. इस बार संवत्सर नल है. निवारण के लिए जौं का सेवन करना लाभकारी होगा.
पढ़ें : Aaj Ka Fashifal : इन 5 राशि वालों को होगा आज लाभ, ये रहेंगे आत्मविश्वास से भरपूर
चौघड़िया रात का और दिन का : दिन का चौघड़िया चंचल 06:42 से 08:11 तक, लाभ 08:11 से 09:40 तक, अमृत 08:12 से 09:41 तक और शुभ 12:37 से 14:06 तक है. चौघड़िया रात का कब रहेगा. लाभ 21:35 से 23:06 तक, शुभ 00:37 से 02:08 तक, अमृत 02:08 से 03:39 तक, चंचल 03:39 से 05:10 तक होगा.
विशेष योग ये हैं: वर्ष का341वां दिन, भद्रा प्रारंभ 09:21 से 21:42 तक है. पाताल-लोक शुभ ईशान, कल्पादि, छ. शिवाजी जयंती (तिथि प्रमाण) राजयोग सूर्योदय से 21:42 तक होगा. वास्तु टिप्स: दक्षिण-पश्चिम दिशा में खुलापन अर्थात खिड़की, दरवाजे ना रखें.