जयपुर. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जेएलएन मार्ग पर लेन सिस्टम को लेकर एक अनोखा प्रयोग शुरू किया जा रहा है. मार्ग के 3 किलोमीटर की परिधि में आदर्श सड़क का निर्माण किया गया है और साथ ही चालकों को नियमों की जानकारी दी जाएगी.
वाहन चालकों को आदर्श सड़क पर किन नियमों के तहत अपने वाहनों को चलाना है, इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है. जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर टी पॉइंट से लेकर जवाहर सर्किल तक की सड़क को आदर्श सड़क के रूप में पेश किया गया है.
वीआईपी काफिले के लिए दूसरी लेन
वहीं इस दौरान एंबुलेंस, दमकल और वीवीआईपी काफिला आने पर दूसरी लेन में चलने वाले वाहन पहली और तीसरी लेन में शिफ्ट होंगे ताकि इमरजेंसी सर्विसेस को जल्द रास्ता मिल पाए. फिलहाल जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रायोगिक तौर पर जेएलएन मार्ग पर आदर्श सड़क का संचालन किया जा रहा है और यह प्रयोग सफल रहने पर शहर के अन्य मार्गो पर भी इसे लागू किया जाएगा.