जयपुर. राजधानी के हसनपुरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा युवक एनबीसी के पास स्थित टॉवर पर चढ़ गया. वहां मौजूद लोगों ने युवक को टॉवर पर चढ़ा देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया. वहीं, युवक भी टॉवर के ऊपर से ही जोर जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची.
पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने पहले युवक के नीचे छलांग लगाने के डर से सड़क पर टॉवर के चारों तरफ जाल बिछाया. उसके बाद काफी देर तक युवक से पुलिस मान-मनोव्वल करती रही. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया और ट्रैफिक रोक देने से यातायात भी बाधित हो गया. लेकिन समझाइश सफल नहीं होते देख सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए युवक को रस्सी के सहारे नीचे उतारा. करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद सिरफिरे युवक को नीचे उतारा गया. तब जाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली.
बता दें कि मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. सिरफिरा युवक क्यों टॉवर पर चढ़ा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. न ही युवक का नाम और कोई पता मिला है, जिसके आधार पर पुलिस कुछ बता सके. ऐसे में फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. तब जाकर पुलिस युवक पर आगे की कार्रवाई करेगी.