जयपुर. राजधानी में आम लोगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम बेरुखी बनाए हुए हैं. निगम में मेयर से लेकर समितियों के चेयरमैन सहित वार्ड पार्षद लोकसभा चुनाव में जुटे हुए हैं और कर्मचारी दफ्तरों से नदारद रहते हैं. इसके चलते लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
गौरतलब हो कि राजधानी के प्रताप नगर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के एक घर में अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में एक महिला कई दिनों से निगम के चक्कर काट रही है. पीड़ित महिला वंदना शुक्ला उनके पड़ोस में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर डीसी से पुलिस कमिश्नर तक जाकर गुहार लगा चुकी है. बावजूद इसके भी अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे और मेयर से लेकर समितियों के चेयरमैन सभी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं.
पीड़िता ने बताया कि इस अवैध निर्माण को लेकर न्यायालय से स्थगन आदेश मिल चुका है. निगम की ओर से दो बार नोटिस भी दिया जा चुका है. बावजूद इसके निर्माणकर्ता काम रोकने को तैयार नहीं हैं. आलम ये है कि सेटबैक के नियमों की भी अवहेलना कर निर्माणकर्ता बाथरूम और बालकनी तक बना चुके हैं. पीड़ित महिला की तरह ही निगम में इस तरह की समस्याओं को लेकर आमजन अधिकारी कर्मचारियों के दफ्तरों के चक्कर तो काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है.