कालवाड़ (जयपुर). जिले के भांकरोटा में सीएसटी टीम ( Crime Suppression Team ) ने कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर से 740 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे इस आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की गई है.
एडीशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा के निर्देश पर क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी के सुपर विजन में भांकरोटा अजमेर रोड पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने एक तस्कर गौतम अधिकारी से 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. वहीं इस मामले की सुचनाओं के आधार पर भांकरोटा थाना क्षेत्र में स्मैक के तस्कर भी सक्रिय होना बताया है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा फायरिंग मामला : अपराधियों को पहचान लिया है, किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे : DGP
पुछताछ में तस्कर आरोपी गौतम अधिकारी से सामने आया कि वह मुल रुप से बंगाल का रहने वाला है और वह यहां जयपुर में मजदूरी का काम करता है. जब भी पश्चिम बंगाल अपने गांव से वापस आता है तो वह अवैध गांजा लाकर नशेड़ियों में बेच देता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद भी नशे का आदी बताया जा रहा है. सीएसटी टीम भांकरोटा थाना के सुपुर्द कर आरोपी तस्कर से गहनता से पुछताछ की जायेगी. वहीं अब इस अवैध गांजा बेचने के मामले में कौन-कौन इसमें आरोपी है उनकी तलाश की जाएगी.