जोबनेर (जयपुर). बोबास गांव में मिट्टी का टिला ढहने से एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि थाने में घटना की सूचना मिली. जिस पर पुलिस मय जाप्ते के साथ क्षेत्र के बोबास गांव पहुंची. जहां पर गांव के पास एक मिट्टी के टीले पर खुदाई का कार्य चल रहा था.
कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का टिला ढह गया. जिसमें अन्य मजदूरों ने तो अपनी जान बचा ली, लेकिन मिट्टी ज्यादा ढहने से एक मजदूर टिले के नीचे दब गया. इसके बाद थानाधिकारी हितेश खांडल पास ही काम कर रही जेसीबी और अन्य लोगों कि सहायता से दबे मजदूर को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने भारत सरकार से यूके और यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
मजदूर की पहचान मुणडवाडा निवासी बन्नाराम के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि टिले पर कुछ दिनों से काम चल रहा था, तभी अचानक मिट्टी ढहने से मजदूर उसमें दब गया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जयपुर. एक व्यवसायी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. दरअसल, व्यवसायी ने मकान पर लोन लेकर 6 करोड़ रुपए अपने परिचित को दिए थे. जब रकम वापस मांगी तो धमकियां मिलने लगी. जिससे तनाव में आकर व्यवसाई ने जहर खा लिया. व्यवसाई की पत्नी ने शास्त्री नगर थाने में 6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है.
व्यवसायी के परिचित ने व्यवसायी से मार्केट में ब्याज पर चलाने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन रुपए वापस नहीं लौटाए. व्यवसाई ने पैसे मांगे तो धमकियां देने लगा. जिससे परेशान होकर व्यवसाई ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यार्थ तिवारी नाम के व्यक्ति को 6 करोड़ रुपए दिए थे.
यह भी पढ़ेंः 50 निकायों में कांग्रेस की बढ़त पर CM गहलोत ने जताई खुशी, कहा-जनता ने पार्टी की नीतियों में किया विश्वास
जब व्यापारी मनमोहन सोनी ने अपने रुपए वापस मांगे तो, आरोपी सत्यार्थ तिवारी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धमकियां देना शुरू कर दिया. साथ ही झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी. जिससे परेशान होकर पीड़ित व्यवसाई मनमोहन ने नींद की गोलियां खा ली. जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने व्यवसाई के बयान दर्ज किए हैं. जिसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि व्यवसाई की तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है.