ETV Bharat / state

होद का निर्माण करते समय धंसी मिट्टी, एक मजदूर की मौत, दो घायल

जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र में एक किसान के घर के सामने होद का निर्माण करते समय मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

A laborer died due to mudslide,  mudslide during the construction of tanki
होद का निर्माण करते समय धंसी मिट्टी.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 9:34 PM IST

रेनवाल (जयपुर). क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के रामपुरा गांव में एक किसान के घर के सामने होद का निर्माण करने के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है.

एसडीएम भरत भूषण दीक्षित ने बताया कि किसान झाबर मल बांगड़वा अपने मकान के सामने पानी का होद बनवा रहा था. होद के लिए जेसीबी से करीब 13 फीट पहले खुदाई हो चुकी थी. वहीं, झाबर मल, पप्पू सिंह व विजय सिंह होद की मिट्टी को समतल कर रहे थे. इस दौरान होद के एक तरफ के मिट्टी का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों मिट्टी में दब गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तीनों को निकालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे तीनों के सिर से मिट्टी हटा दी, लेकिन उनका पूरा शरीर मिट्टी में दबा रहा.

पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना पर एसडीएम भारत भूषण दीक्षित, तहसीलदार रजनी यादव, नायब तहसीलदार भीवा राम वर्मा, प्रशिक्षु थाना प्रभारी आरपीएस अरुण माहेश्वरी, पूर्व सरपंच महेश बाजिया मौके पर पहुंचे. साथ ही जेसीबी के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए तीनों को बाहर निकलवा गया. तीनों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां विजय सिंह पुत्र समुंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं, झाबर मल व पप्पू सिंह का इलाज चल रहा है, उनकी हालात ठीक है.

रेनवाल (जयपुर). क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के रामपुरा गांव में एक किसान के घर के सामने होद का निर्माण करने के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है.

एसडीएम भरत भूषण दीक्षित ने बताया कि किसान झाबर मल बांगड़वा अपने मकान के सामने पानी का होद बनवा रहा था. होद के लिए जेसीबी से करीब 13 फीट पहले खुदाई हो चुकी थी. वहीं, झाबर मल, पप्पू सिंह व विजय सिंह होद की मिट्टी को समतल कर रहे थे. इस दौरान होद के एक तरफ के मिट्टी का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों मिट्टी में दब गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तीनों को निकालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे तीनों के सिर से मिट्टी हटा दी, लेकिन उनका पूरा शरीर मिट्टी में दबा रहा.

पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना पर एसडीएम भारत भूषण दीक्षित, तहसीलदार रजनी यादव, नायब तहसीलदार भीवा राम वर्मा, प्रशिक्षु थाना प्रभारी आरपीएस अरुण माहेश्वरी, पूर्व सरपंच महेश बाजिया मौके पर पहुंचे. साथ ही जेसीबी के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए तीनों को बाहर निकलवा गया. तीनों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां विजय सिंह पुत्र समुंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं, झाबर मल व पप्पू सिंह का इलाज चल रहा है, उनकी हालात ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.