चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू क्षेत्र के कोटखावदा तहसील इलाके के ग्राम चैनपुरा राजकीय स्कूल के समीप एक खेत से वन्यजीवों का शिकार करने के मामले में एक आरोपी शिकारी को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. क्षेत्रीय वनधिकारी कैलाशचंद नेहरा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के तहत आरोपी शिकारी सीताराम पुत्र अर्जुन सिंह बावरिया ग्राम ठीकरिया गुजरान को गिरफ्तार किया गया है. क्षेत्रीय वनधिकारी की माने तो आरोपी शिकारी के कब्जे से 1 मोर, 1 ख़रगोश, 6 तीतर और 33 कमेडियां मृत बरामद हुई. इसके साथ ही शिकार में काम ली गिल्लोल भी जब्त की गई है.
यह भी पढ़ें: नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया
वहीं आरोपी शिकारी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्जकर आगे अनुसंधान अभी जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिकारी की गिरफ्तारी के बाद कोविड-19 जांच और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उसे जयपुर भेजा गया है. वहीं अब उसे गुरुवार सुबह पशु चिकित्सा दल की ओर से मृत वन्यजीवों के शवो का पोस्टमार्टम और आरोपी को न्याय में पेश किया जाएगा. बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल वनपाल योगेश मीणा फागी, दुर्गासिंह वनपाल चाकसू, मुकेश गुर्जर सहायक वनपाल नाका चाकसू और सहायक वनपाल गणेश वन विभाग टीम ने शिकारी के अन्य साथियों का भी पता लगा रही हैं, कि ये लोग कहा- कहा वन्यजीवों का शिकार करते है.