चाकसू/जयपुर. जिले के चाकसू इलाके के हाइवे 52 स्थित कोथून पुलिया के पास बीती रात बारातियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. आग से बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हाइवे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया और बस में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस निवाई के नांतोड़ी में आयोजित शादी समारोह से वापस जयपुर जा रही थी. कोथून पुलिया के पास पहुंचने पर बस के इंजन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. बस में चारों तरफ धुंआ निकलता देख बस में सवार लोगों में दहशत फैल गई.
इसी दौरान हाइवे पर गश्त कर रहे चाकसू पुलिस थाने के कांस्टेबल मेघराज नरुका-पुलिस वाहन चालक जितेंद्र सिंह ने दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. इस दौरान बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें : Burning Truck Video: कपड़े से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान
वहीं, बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में आग लगने से सभी लोग डर गए थे. उन्होंने कहा कि बस के अंदर धुआं ही धुआं भर गया था. आंखों में जलन होने लगी थी. सबारियों ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से सभी की जान बच गई. फिलहाल, बस में सवार किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई है.