ETV Bharat / state

जांच में उत्कृष्टता के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

बेहतर अनुसंधान करने के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी को बधाई दी है.

Union Home Minister Medal,  Medal for excellence in investigation
9 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक.
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:20 PM IST

जयपुर. अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतर अनुसंधान करने वाले राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को अवार्ड देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक राजस्थान के प्रतापगढ़ एएसपी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी, पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग, पुलिस उपाधीक्षक गुमानाराम, गौरव यादव का चयन अवार्ड के लिए किया गया है. इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक सज्जन कवर, पुलिस उपनिरीक्षक खिवराज गुर्जर, हेड कांस्टेबल पूसाराम और एएसआई मदन लाल मीणा सम्मानित होंगे. पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी दूसरी बार सम्मानित होगी. इससे पहने इन्हें 2018 में भी अवार्ड मिल चुका है.

पढ़ेंः जांच में उत्कृष्टता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुने गए 140 पुलिसकर्मी

डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन समेत राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारियों ने अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री के पदक प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. डीजीपी उमेश मिश्रा के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. देशभर के विभिन्न राज्य पुलिस और केंद्रीय अनुसंधान संगठनों के 140 अधिकारियों को गृहमंत्री पदक दिया जाएगा, जिसमें 22 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं. वहीं, एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि यह पदक अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट और सराहनीय कदम उठाने और पेशेवर तकनीकी बहुआयामी अनुसंधानिक सफलताओं के लिए दिया जाता है. इन पदकों के लिए राज्यों से प्राप्त प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से दो स्तरों पर उच्च समीक्षा और विश्लेषण के बाद यह चयन किया गया.

जयपुर. अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतर अनुसंधान करने वाले राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को अवार्ड देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक राजस्थान के प्रतापगढ़ एएसपी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी, पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग, पुलिस उपाधीक्षक गुमानाराम, गौरव यादव का चयन अवार्ड के लिए किया गया है. इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक सज्जन कवर, पुलिस उपनिरीक्षक खिवराज गुर्जर, हेड कांस्टेबल पूसाराम और एएसआई मदन लाल मीणा सम्मानित होंगे. पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी दूसरी बार सम्मानित होगी. इससे पहने इन्हें 2018 में भी अवार्ड मिल चुका है.

पढ़ेंः जांच में उत्कृष्टता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुने गए 140 पुलिसकर्मी

डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन समेत राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारियों ने अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री के पदक प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. डीजीपी उमेश मिश्रा के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन के लिए राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. देशभर के विभिन्न राज्य पुलिस और केंद्रीय अनुसंधान संगठनों के 140 अधिकारियों को गृहमंत्री पदक दिया जाएगा, जिसमें 22 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं. वहीं, एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि यह पदक अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट और सराहनीय कदम उठाने और पेशेवर तकनीकी बहुआयामी अनुसंधानिक सफलताओं के लिए दिया जाता है. इन पदकों के लिए राज्यों से प्राप्त प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से दो स्तरों पर उच्च समीक्षा और विश्लेषण के बाद यह चयन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.