जयपुर. प्रदेश में शनिवार को आधे से ज्यादा जिलों में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच में ही बना रहा, वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. धौलपुर भी लगातार 8 दिनों से 48 डिग्री के तापमान में जलता नजर आ रहा है. धौलपुर के साथ ही चूरू और गंगानगर में 31 मई से 7 जून के बीच में पारा 48 से 50 डिग्री के बीच रहा है.
राजस्थान के बारां जिले में गर्मी की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. साथ ही मौसम विभाग ने रेड लाइट भी अभी तक जारी है. इस बीच मानसून शनिवार शाम तक केरल के पट से टकरा गया है. इससे पहले वहां तेज बारिश भी हुई थी. तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
शनिवार प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर- 44.5 डिग्री
जयपुर- 44.6 डिग्री
कोटा-46.8 डिग्री
डबोक-43.7 डिग्री
बाड़मेर- 47 डिग्री
गंगानगर- 46.7 डिग्री
जैसलमेर- 46.8 डिग्री
जोधपुर- 46.3 डिग्री
बीकानेर- 47.1डिग्री
चूरू- 47.4 डिग्री
धौलपुर -48 डिग्री