ETV Bharat / state

राजस्थान में अब गर्मी की वजह से जा रही लोगों की जान... एक दिन में 9 लोगों की मौत - गर्मी

राजस्थान के कई शहरों में तापमान लगातार 8 दिन से तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच है. अब गर्मी की वजह से लोगों की मौत होने लगी है. गर्मी के चलते शुक्रवार को 9 लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान में गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 8:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को आधे से ज्यादा जिलों में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच में ही बना रहा, वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. धौलपुर भी लगातार 8 दिनों से 48 डिग्री के तापमान में जलता नजर आ रहा है. धौलपुर के साथ ही चूरू और गंगानगर में 31 मई से 7 जून के बीच में पारा 48 से 50 डिग्री के बीच रहा है.

राजस्थान के बारां जिले में गर्मी की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. साथ ही मौसम विभाग ने रेड लाइट भी अभी तक जारी है. इस बीच मानसून शनिवार शाम तक केरल के पट से टकरा गया है. इससे पहले वहां तेज बारिश भी हुई थी. तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

राजस्थान में भीषण गर्मी, 9 लोगों की मौत

शनिवार प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान


अजमेर- 44.5 डिग्री

जयपुर- 44.6 डिग्री

कोटा-46.8 डिग्री

डबोक-43.7 डिग्री

बाड़मेर- 47 डिग्री

गंगानगर- 46.7 डिग्री

जैसलमेर- 46.8 डिग्री

जोधपुर- 46.3 डिग्री

बीकानेर- 47.1डिग्री

चूरू- 47.4 डिग्री

धौलपुर -48 डिग्री

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को आधे से ज्यादा जिलों में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच में ही बना रहा, वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. धौलपुर भी लगातार 8 दिनों से 48 डिग्री के तापमान में जलता नजर आ रहा है. धौलपुर के साथ ही चूरू और गंगानगर में 31 मई से 7 जून के बीच में पारा 48 से 50 डिग्री के बीच रहा है.

राजस्थान के बारां जिले में गर्मी की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. साथ ही मौसम विभाग ने रेड लाइट भी अभी तक जारी है. इस बीच मानसून शनिवार शाम तक केरल के पट से टकरा गया है. इससे पहले वहां तेज बारिश भी हुई थी. तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

राजस्थान में भीषण गर्मी, 9 लोगों की मौत

शनिवार प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान


अजमेर- 44.5 डिग्री

जयपुर- 44.6 डिग्री

कोटा-46.8 डिग्री

डबोक-43.7 डिग्री

बाड़मेर- 47 डिग्री

गंगानगर- 46.7 डिग्री

जैसलमेर- 46.8 डिग्री

जोधपुर- 46.3 डिग्री

बीकानेर- 47.1डिग्री

चूरू- 47.4 डिग्री

धौलपुर -48 डिग्री

Intro:एंकर राजस्थान प्रदेश में गर्मी का मौत का कहर,,,, गर्मी एक ही दिन में ली गर्मी 9 जाने


Body:जयपुर -- प्रदेश में लगातार 8 दिन से तापमान 50 डिग्री के आसपास जमा हुआ है ऐसे में गर्मी भी अब प्राण सूखने लगी है शनिवार को भी प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच में ही बना रहा तो वही बात करें शुक्रवार की तो शुक्रवार को एक ही दिन में गर्मी से 9 लोगों की जानें भी चले गई तो वही धौलपुर भी लगातार 8 दिनों से 48 डिग्री के तापमान में ही जलता नजर आ रहा है धौलपुर से पहले चूरू और गंगानगर इस लिस्ट में सबसे ऊपर तेल लेकर 31 मई से 7 जून के बीच प्रदेश में पारा 2 बार 50 डिग्री तो 2 बार 49 डिग्री के ऊपर तथा 4 बार 48 डिग्री या इससे ऊपर ही बना रहा है तो वही जून के पहले ही सप्ताह में 9 लोगों की जानें भी चली गई हो तो वही बात करें यूपी गीतो यूपी में गर्मी से कुल 26 मौतें सामने आई है,,,, तो वंही राजस्थान के अकेले बारां में 3 मौते सामने आई है,,, ऐसे में मौसम विभाग द्वारा रेड लाइट भी अभी तक जारी है तो हम बात करें मानसून की तो मानसून शनिवार शाम तक केरल के पट से टकरा गया है इससे पहले वहां तेज बारिश भी हुई थी जिसके बाद सरकार ने तटीय इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ था,,,

शनिवार प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान


अजमेर 44.5 डिग्री

जयपुर 44.6 डिग्री

कोटा 46.8 डिग्री

डबोक 43.7 डिग्री

बाड़मेर 47 डिग्री

गंगानगर 46.7 डिग्री

जैसलमेर 46.8 डिग्री

जोधपुर 46.3 डिग्री

बीकानेर 47.1डिग्री

चूरू 47.4 डिग्री

धौलपुर 48 डिग्री









Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.