ETV Bharat / state

प्रदेश में तेज बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित

प्रदेश में शुक्रवार को जयपुर-रेवाड़ी और फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड बारिश से प्रभावित रहे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 8 रेल सेवाएं रद्द कर दी. सेवाएं रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:24 AM IST

जयपुर.प्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने 8 रेल सेवाओं को रद्द कर दिया.रेलवे की पटरियों पर पानी भर जाने से ट्रेनों को रद्द किया गया. जयपुर- रेवाड़ी और फुलेरा -रींगस -रेवाड़ी रेलखंड में भारी बारिश होने से रेल ट्रेक के नीचे पानी भर गया है. जिससे शुक्रवार को रेलवे यातायात प्रभावित रहा.

बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित

ट्रेक पर पानी भर जाने से मिट्टी का कटाव होने लगता है. जिससे पटरियां अपने जगह से हो जाती है. जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है.इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बारिश से प्रभावित इलाकों में रेल सेवाएं रद्द कर दी.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 8 रेल सेवाएं रद्द कर दी.जिससे प्रभावित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे पर पहले से ही यात्रियों का भार बढ़ हुआ है. ऐसे में रेल सेवाएं रद्द होने से रेलवे और यात्रियों, दोनों को समस्या हो रही है.

भारी बारिश के कारण रेलवे प्रशासन ने 27 जुलाई को इन 8 रेल सेवाओं को रद्द किया

1. गाड़ी संख्या 54085, दिल्ली से रेवाड़ी आ रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

2. गाड़ी संख्या 54086, रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

3. गाड़ी संख्या 74003, दिल्ली से रेवाड़ी आ रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

4. गाड़ी संख्या 74002,रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

5. गाड़ी संख्या 51973, मथुरा से जयपुर आ रही मथुरा जयपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

6. गाड़ी संख्या 51974, जयपुर से मथुरा जा रही मथुरा जयपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

7. गाड़ी संख्या 71903, ईदगाह बांदीकुई पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

8. गाड़ी संख्या 71904, बांदीकुई ईदगाह पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

जयपुर.प्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने 8 रेल सेवाओं को रद्द कर दिया.रेलवे की पटरियों पर पानी भर जाने से ट्रेनों को रद्द किया गया. जयपुर- रेवाड़ी और फुलेरा -रींगस -रेवाड़ी रेलखंड में भारी बारिश होने से रेल ट्रेक के नीचे पानी भर गया है. जिससे शुक्रवार को रेलवे यातायात प्रभावित रहा.

बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित

ट्रेक पर पानी भर जाने से मिट्टी का कटाव होने लगता है. जिससे पटरियां अपने जगह से हो जाती है. जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है.इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बारिश से प्रभावित इलाकों में रेल सेवाएं रद्द कर दी.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 8 रेल सेवाएं रद्द कर दी.जिससे प्रभावित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे पर पहले से ही यात्रियों का भार बढ़ हुआ है. ऐसे में रेल सेवाएं रद्द होने से रेलवे और यात्रियों, दोनों को समस्या हो रही है.

भारी बारिश के कारण रेलवे प्रशासन ने 27 जुलाई को इन 8 रेल सेवाओं को रद्द किया

1. गाड़ी संख्या 54085, दिल्ली से रेवाड़ी आ रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

2. गाड़ी संख्या 54086, रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

3. गाड़ी संख्या 74003, दिल्ली से रेवाड़ी आ रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

4. गाड़ी संख्या 74002,रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पुरानी दिल्ली रेवारी पैसिंजर को रद्द कर दिया गया.

5. गाड़ी संख्या 51973, मथुरा से जयपुर आ रही मथुरा जयपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

6. गाड़ी संख्या 51974, जयपुर से मथुरा जा रही मथुरा जयपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

7. गाड़ी संख्या 71903, ईदगाह बांदीकुई पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

8. गाड़ी संख्या 71904, बांदीकुई ईदगाह पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

Intro:जयपुर
एंकर- प्रदेश में हुई तेज बारिश से रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे पटरियों पर पानी भरने स ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। जयपुर- रेवाड़ी और फुलेरा -रींगस -रेवाड़ी रेलखंड में भारी बारिश होने से ट्रक के नीचे पानी भर गया जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है।


Body:बारिश होने से रेलवे ट्रैक के नीचे पानी भर जाता है। पानी भरने से मिट्टी कटाव होने पर पटरिया आउट हो जाती है। जिस से हादसा होने की संभावना बनी रहती है रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 8 रेल सेवाओं को रद्द किया है। यह रेल सेवाएं 27 जुलाई को रद्द की जा रही है। रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे पर पहले से ही यात्रियों का भार बढ़ रहा है। ऐसे में रेल सेवाएं रद्द होने से यात्रियों की समस्याएं ज्यादा बढ़ सकती है।
रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली रेवाड़ी 27 जुलाई को रद्द
2. गाड़ी संख्या 54086 रेवाड़ी दिल्ली 27 जुलाई को रद्द
3. गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली रेवाड़ी 27 जुलाई को रद्द
4. गाड़ी संख्या 74002 रेवाड़ी दिल्ली 27 जुलाई को रद्द
5. गाड़ी संख्या 51973 मथुरा जयपुर 27 जुलाई को रद्द
6. गाड़ी संख्या 51974 जयपुर मथुरा 27 जुलाई को रद्द
7. गाड़ी संख्या 71903 ईदगाह बांदीकुई 27 जुलाई को रद्द
8. गाड़ी संख्या 71904 बांदीकुई ईदगाह 27 जुलाई को रद्द।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.