जयपुर. दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटकल मंडल के गुंटकल- गुलपल्यामू रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलखंड को ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके चलते कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी. मरम्मत कार्य के चलते 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. गर्मी के मौसम में जहां एक तरफ ट्रेनों में यात्रियों का भार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. वहीं इन ट्रेनों के प्रभावित होने से भी यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो रही है.
इन रेल सेवाओं के हुए मार्ग परिवर्तित-
1. गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर का 4 मई और 9 मई को परिवर्तित मार्ग धर्मावरम-गूटी-धोने
2. गाड़ी संख्या 12976 मैसूर -जयपुर का 6 मई को परिवर्तित मार्ग धोने -गूटी -धर्मावरम
3. गाड़ी संख्या 16531 अजमेर- बेंगलुरु 6 मई को परिवर्तित मार्ग गडग- बेल्लारी- रायदुर्ग -अर्सीकेरे -टुमकुर
4. गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु -अजमेर 3 मई को परिवर्तित मार्ग टुमकुर -अरसिकेरे- रायदुर्ग- बेल्लारी-गडग
5. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर बेंगलुरु 8 मई को परिवर्तित मार्ग गडग- बेल्लारी- रायदुर्ग -अर्सीकेरे -टुमकुर
6. गाड़ी संख्या 16534 बेंगलुरु जोधपुर का 5 मई को परिवर्तित मार्ग टुमकुर -अर्सीकेरे- रायदुर्ग- बेल्लारी-गडग
7. गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर- जयपुर का 9 मई को बेल्लारी- गुंटकल बाईपास- वाड़ी
8. गाड़ी संख्या 82654 जयपुर- यशवंतपुर का 4 मई को परिवर्तित मार्ग वाड़ी- गुंटकल बाईपास- बेल्लारी