ETV Bharat / state

74th Republic Day : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह SMS स्टेडियम में, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - guideline released by police

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए (Security tighten for Republic day) हैं. समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

Republic Day state level program in Jaipur
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह SMS स्टेडियम में
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 5:23 PM IST

जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. डीसीपी साउथ योगेश गोयल की ओर से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आमजन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

इस गाइडलाइन के तहत आमजन अपना मोबाइल भी स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकेंगे. गौरतलब है कि सेंट्रल आईबी की ओर से भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते सुरक्षा काफी कड़ी रखी गई है और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन स्तरीय सुरक्षा जांच में से होकर गुजरना होगा. तब जाकर वह स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर सकेगा. यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ सुरक्षा जांच के दौरान रोका जाएगा तो उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: Republic Day Security: 26 जनवरी पर सुरक्षा के लिए पाक बॉर्डर पर पैनी नजर, बीएसएफ का 'ऑपरेशन सर्द हवा' शुरू

इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध: डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन स्थल एसएमएस स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान आमजन के मोबाइल, फोन, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, थैला, खाद्य पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री व विस्फोटक पदार्थ लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आमजन से पुलिस ने अपील की है कि स्टेडियम में आते समय परेशानी से बचने के लिए प्रतिबंधित सामग्री अपने साथ लेकर ना आएं. गाइडलाइन के बावजूद यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास करेगा तो उसे बाहर ही रोक दिया जाएगा.

पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन

तैनात रहेंगे पुलिस के हथियारबंद जवान: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. वहीं 2 दिन पहले से ही स्टेडियम में आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. समारोह स्थल की डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम द्वारा जांच करवाई गई है. समारोह में तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन व अन्य गतिविधियों के लिए तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी रिस्पांस टीम, क्विक रिस्पांस टीम, एसटीएफ व आरएसी के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. डीसीपी साउथ योगेश गोयल की ओर से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आमजन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

इस गाइडलाइन के तहत आमजन अपना मोबाइल भी स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकेंगे. गौरतलब है कि सेंट्रल आईबी की ओर से भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते सुरक्षा काफी कड़ी रखी गई है और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन स्तरीय सुरक्षा जांच में से होकर गुजरना होगा. तब जाकर वह स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर सकेगा. यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ सुरक्षा जांच के दौरान रोका जाएगा तो उसे स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: Republic Day Security: 26 जनवरी पर सुरक्षा के लिए पाक बॉर्डर पर पैनी नजर, बीएसएफ का 'ऑपरेशन सर्द हवा' शुरू

इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध: डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन स्थल एसएमएस स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान आमजन के मोबाइल, फोन, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, थैला, खाद्य पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री व विस्फोटक पदार्थ लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आमजन से पुलिस ने अपील की है कि स्टेडियम में आते समय परेशानी से बचने के लिए प्रतिबंधित सामग्री अपने साथ लेकर ना आएं. गाइडलाइन के बावजूद यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास करेगा तो उसे बाहर ही रोक दिया जाएगा.

पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन

तैनात रहेंगे पुलिस के हथियारबंद जवान: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. वहीं 2 दिन पहले से ही स्टेडियम में आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. समारोह स्थल की डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम द्वारा जांच करवाई गई है. समारोह में तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन व अन्य गतिविधियों के लिए तैनात रहेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी रिस्पांस टीम, क्विक रिस्पांस टीम, एसटीएफ व आरएसी के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.