जयपुर. प्रदेश के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में (sardarshahar by election) मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (voting in sardarshahar by election) हुए मतदान में 72.02 फीसदी के लगभग मतदाताओं ने वोट डाले. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
70 फीसदी हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार 70 फ़ीसदी के करीब मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की 1 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं. कहीं पर भी किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है.
पढ़ें. सरदारशहर उपचुनाव : वोटिंग खत्म, 70 फीसदी के लगभग हुआ मतदान...8 दिसंबर को परिणाम
10 प्रत्याशियों के लिए हुई वोटिंग
विधानसभा क्षेत्र सरदारशहर में कुल 10 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ. प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इन चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. 80 से 100 वर्ष के मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं दिव्यांगों ने भी अपने मताधिकार के इस्तेमाल में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से तमाम सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं का आभार जताया.
मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने का पानी, बेटिंग शेड, पानी की सुविधा के साथ शौचालय व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और मतदाताओं को उपयुक्त रैंप प्रदान किया गया है. सभी मतदाताओं को मतदान के लिए सुगमता प्रदान करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है. मतदान के दिन दृष्टिहीन एवं बधिर मतदाओं के लिए वीडियो गाइड की व्यवस्था की गई. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से नेत्रहीन और आम मतदाताओं को पोलिंग बूथ के लिए सूचना दी गई. प्रत्येक बूथ पर स्वयंसेवकों कीओर से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को सहायता दी गई. इस के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. मतदान केन्द्रों तक इन दिव्यांगजन को लाने के लिए 41 टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें. सरदारशहर उपचुनाव: 295 बूथों पर मतदान शुरू...10 प्रत्याशी मैदान में
एम-3 मॉडल की ईवीएम वीवीपेट मशीनों का हुआ उपयोग
ईवीएम वीवीपैट के लिए मानक प्रोटोकॉल को लागू करते हुए पहले चरण की जांच, रैंडमाइजेशन और कमीशनिंग राजनीतिक पार्टियों/उम्मीदवारों की उपस्थिति में की गई. मॉक पोल करवाए गए और पूरी कवायद के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी की पर्चियों के परिणाम परस्पर संबद्ध पाए गए. इस बार विधानसभा उप चुनाव में नवीनतम तकनीकी पर आधारित एम-3 मॉडल की ईवीएम वीवीपेट मशीनों को उपयोग में लिया गया.