जयपुर. नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने झालावाड़ में पिकअप में ले जाया जा रहा 70 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने पिकअप में बनाई गई खुफिया जगह पर नशे की खेप छिपा रखी थी.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार, झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में पिकअप की बॉडी में बनाई गई खुफिया जगह में छिपाकर ले जाया जा रहा 70 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है. पिकअप सवार झालावाड़ के मगिसपुर निवासी अर्जुन पाटीदार और किशोर पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है. नशे की तस्करी में काम में ली जा रही पिअकप को भी पुलिस ने जब्त किया है.
पढ़ें: बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, रमेशचंद और रतिराम को झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में डोडा चूरा की तस्करी की जानकारी मिली थी. इस पर एएसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन, सीआई रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में सूचना को विकसित किया गया. इसके बाद सीआईडी क्राइम ब्रांच और सुनेल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कार्रवाई. संदिग्ध पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली, तो पिकअप की बॉडी में बनी खुफिया जगह में छिपाकर रखा डोडा चूरा मिला.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: तस्करी के आरोपी अर्जुन पाटीदार और किशोर पाटीदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेशचंद और रतिराम की अहम भूमिका रही. सीआईडी सीबी के कांस्टेबल सोहनदेव यादव का तकनीकी सहयोग रहा.