ETV Bharat / state

7 साल की बच्ची ने कोरोना राहत कोष में दान किया अपना गुल्लक

जयपुर के रेनवाल की रहने वाली एक 7 वर्षीय लड़की ने अपनी गुल्लक के पैसे राहत कोष में दिए हैं. बच्ची के इस प्रयास की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
मासूम लक्षिता ने किया कोरोना पीड़ितों के लिए गुल्लक दान
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:58 PM IST

रेनवाल (जयपुर). कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों से राहत कोष में अंशदान की अपील की है. ऐसे में जयपुर के रेनवाल की एक सात वर्षीया बालिका ने एकत्रित किए गए पैसे कोरोना की लड़ाई के लिए गुल्लक शहर के नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को सौंपा.

लक्षिता का कहना था कि मेरे गुल्लक में बहुत सारे पैसे हैं, इससे मुझे खिलोने और चॉकलेट लाने थे, लेकिन इस समय मेरे खिलौने और चॉकलेट से ज्यादा जरूरी कोरोना को भगाना है. इसलिए मैं अपनी गुल्लक में जमा रुपए राहत कोष में देना चाहती हूं.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

मासूम बच्ची के कहने पर पालिका अधिशासी अधिकारी नमन शर्मा ने गुल्लक लेकर इसके द्वारा किये गए योगदान और देशप्रेम की सराहना करते हुए इसे राहत कोष में जमा करने के लिए लिया.

साथ ही उन्होंने मानव सेवा और देश प्रेम का संस्कार देने वाले बिटिया के पिता इंजीनियर रमेश कुमावत और माता मनीषा कुमावत की भी सराहना क. गुल्लक फोड़ने पर उसमें से 2017 रुपए निकले. कक्षा 3 में पढ़ने वाली इस बच्ची की देश सेवा के प्रति योगदान की शहर में चर्चा बनी हुई है.

रेनवाल (जयपुर). कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों से राहत कोष में अंशदान की अपील की है. ऐसे में जयपुर के रेनवाल की एक सात वर्षीया बालिका ने एकत्रित किए गए पैसे कोरोना की लड़ाई के लिए गुल्लक शहर के नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को सौंपा.

लक्षिता का कहना था कि मेरे गुल्लक में बहुत सारे पैसे हैं, इससे मुझे खिलोने और चॉकलेट लाने थे, लेकिन इस समय मेरे खिलौने और चॉकलेट से ज्यादा जरूरी कोरोना को भगाना है. इसलिए मैं अपनी गुल्लक में जमा रुपए राहत कोष में देना चाहती हूं.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

मासूम बच्ची के कहने पर पालिका अधिशासी अधिकारी नमन शर्मा ने गुल्लक लेकर इसके द्वारा किये गए योगदान और देशप्रेम की सराहना करते हुए इसे राहत कोष में जमा करने के लिए लिया.

साथ ही उन्होंने मानव सेवा और देश प्रेम का संस्कार देने वाले बिटिया के पिता इंजीनियर रमेश कुमावत और माता मनीषा कुमावत की भी सराहना क. गुल्लक फोड़ने पर उसमें से 2017 रुपए निकले. कक्षा 3 में पढ़ने वाली इस बच्ची की देश सेवा के प्रति योगदान की शहर में चर्चा बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.