जयपुर. राजस्थान में कोरोना का ग्राफ भले ही गिरा है, लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा नहीं थम रहा है. रविवार को प्रदेश में 4152 सैंपल लिए गए. जिनमें से महज 67 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जो बीते एक महीने का न्यूनतम आंकड़ा है. हालांकि, जोधपुर और नागौर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई. विभाग की ओर से इन मौतों का कारण कोमोर्बिडिटी बताया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण इस बार एक भयावह लहर बनने से पहले ही कंट्रोल में आ गया. जिसकी एक वजह वैक्सीनेशन और दूसरी वजह हर्ड इम्यूनिटी डवलप होना बताया जा रहा है. इसी कारण डब्ल्यूएचओ ने भी अब कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी नहीं माना है. हालांकि, राजस्थान में कोरोना से हर दिन इक्का-दुक्का मरीजों की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. रविवार को भी जोधपुर और नागौर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई. लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारी मरीज के पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होना बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 156 नए पॉजिटिव केस, तीन की मौत
उधर, कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस का आंकड़ा गिरकर अब 1098 रह गया है. रविवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 67 नए मरीज सामने आए. इनमें सर्वाधिक जयपुर में 12 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 7, अलवर में 9, भरतपुर में 2, बीकानेर में 4, धौलपुर में 4, जोधपुर में 3, नागौर में 3, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 6, सीकर में 1 और उदयपुर में 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए.
वहीं, प्रदेश में 213 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए. जबकि करौली के साथ-साथ अब बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और जालौर भी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. जबकि बाड़मेर, भीलवाड़ा, चुरू, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, राजसमंद और सिरोही में भी एक्टिव केस की संख्या इकाई के आंकड़े में ही है.