जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी बीच 63 साल की उम्र में आमेर के सूरजमल कूलवाल कोरोना संक्रमण की जंग जीतकर घर लौटे हैं. कूलवाल के गुरुवार देर रात आमेर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने थाली और ताली बजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं परिजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया.
पिछले सप्ताह सूरजमल कूलवाल हार्ट की प्रॉब्लम के चलते फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां हार्ट के साथ कोरोना की भी जांच की गई थी. कोरोना जांच में सूरजमल कूलवाल पॉजिटिव पाए गए. जिनके बाद फोर्टिस अस्पताल से सूरजमल कूलवाल को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां करीब 7 दिन बाद कोरोना की जंग जीतकर गुरुवार देर रात घर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..
सूरजमल के कोरोना की जंग से जीत कर आने पर आमेर के लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है. जब मनुष्य के भीतर हौसला हो तो किसी भी बीमारी से जीता जा सकता है. इन्हें बातों के साथ सूरजमल कूलवाल ने भी कोरोना जंग की लड़ाई को जीता है. कूलवाल हार्ट अटैक की बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी 63 साल की उम्र में कोरोना की जंग जीत एक मिसाल कायम की है. वहीं सूरजमल ने कहा कि बीमारी से डरो नहीं बल्कि बीमारी से लड़ो, आखिरकार जीत आपकी ही होगी. कोरोना महामारी किसी को भी हो सकती है. इसलिए घर में रहो स्वस्थ रहो.