सिरसा/जयपुर. हरियाणा में सिरसा की अनाज मंडी में रविवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर रविवार सुबह गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से एक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
सिरसा शहर में जगह-जगह पर शोभा यात्रा का शहर वासियों द्वारा स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में संगत पालकी साहिब के आगे सफाई करते हुए चल रहे थे. वहीं पालकी साहिब की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे. ये शोभा यात्रा शहर के बाजारों से होती हुई समारोह स्थल तक जाएगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश भर से आने वाली संगत भी प्रदर्शनी के माध्यम से श्री गुरू नानक देव जी की उदासियों से रूबरू होंगे.
ये भी पढ़ें-जयपुर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी
कार्यक्रम नें गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. प्रदर्शनी को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. इस प्रदर्शनी में गुरु नानक देव के जीवन चरित्र और शिक्षाओं को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में संगत आएगी.