ETV Bharat / state

राजस्थान के मदरसे बनेंगे 'स्मार्ट'...सीएम गहलोत ने दी 13.10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

प्रदेश के मदरसों को स्मार्ट बनाने को लेकर कवायद (Madarsa will be upgrade in Rajasthan) शुरू कर दी गई है. ऐसे में 500 मदरसों में स्मार्ट क्लासरूम के लिए (500 madarsas will have smart classrooms) मुख्यमंत्री गहलोत ने 13.10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है.

500 मदरसों में होंगे स्मार्ट क्लासरूम
500 मदरसों में होंगे स्मार्ट क्लासरूम
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 7:02 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के मदरसों को आधुनिक तकनीक (Madarsa will be upgrade in Rajasthan) से जोड़ने की शुरूआत कर दी है. अब मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए इनमें स्मार्ट क्लासरूम जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. राजस्थान के मदरसों में आप विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड के जरिए तालीम हासिल करते दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 13.10 करोड़ रुपए (CM Gehlot Finacial acceptance of Rs 13 crores) के अतिरिक्त बजट की स्वीकृति दी है.

राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर पंजीकृत मदरसों में से 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम (500 madrasas will have smart classrooms) स्थापित किए जाने के लिए प्रति मदरसा 2.62 लाख रुपए खर्च होंगे. गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में पंजीकृत मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम, इंटरनेट की सुविधा चरणबद्ध रूप से कराए जाने की घोषणा की थी. इसी के तहत प्रथम चरण में आगामी वर्ष में 500 मदरसों को अपग्रेड किया जाएगा.
पढ़ें. प्रदेश के 344 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सीएम ने दी 36.56 करोड़ की वित्तीय सहमति

इसी प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान प्रदेश के आवासीय ​विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने की घोषणा की थी. इसी के तहत बुधवार को सीएम ने 334 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 36.56 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति प्रदान की (Digital library in 334 residential schools) है.

4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को किया पीएचसी में क्रमोन्नत : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले के गौलारी, अजमेर जिले के खण्डाच, हनुमानगढ़ जिले के न्यौलखी तथा जयपुर जिले के नीमला गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी, नर्स श्रेणी द्वितीय, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारी सहित कुल 9 अतिरिक्त पदों का सृजन होगा. गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के मदरसों को आधुनिक तकनीक (Madarsa will be upgrade in Rajasthan) से जोड़ने की शुरूआत कर दी है. अब मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए इनमें स्मार्ट क्लासरूम जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. राजस्थान के मदरसों में आप विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड के जरिए तालीम हासिल करते दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 13.10 करोड़ रुपए (CM Gehlot Finacial acceptance of Rs 13 crores) के अतिरिक्त बजट की स्वीकृति दी है.

राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर पंजीकृत मदरसों में से 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम (500 madrasas will have smart classrooms) स्थापित किए जाने के लिए प्रति मदरसा 2.62 लाख रुपए खर्च होंगे. गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में पंजीकृत मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम, इंटरनेट की सुविधा चरणबद्ध रूप से कराए जाने की घोषणा की थी. इसी के तहत प्रथम चरण में आगामी वर्ष में 500 मदरसों को अपग्रेड किया जाएगा.
पढ़ें. प्रदेश के 344 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सीएम ने दी 36.56 करोड़ की वित्तीय सहमति

इसी प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान प्रदेश के आवासीय ​विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने की घोषणा की थी. इसी के तहत बुधवार को सीएम ने 334 अवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 36.56 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति प्रदान की (Digital library in 334 residential schools) है.

4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को किया पीएचसी में क्रमोन्नत : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले के गौलारी, अजमेर जिले के खण्डाच, हनुमानगढ़ जिले के न्यौलखी तथा जयपुर जिले के नीमला गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी, नर्स श्रेणी द्वितीय, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारी सहित कुल 9 अतिरिक्त पदों का सृजन होगा. गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Last Updated : Oct 26, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.