फागी (जयपुर). जयपुर जिले के फागी थाना क्षेत्र में रविवार को मेगा हाईवे पर लक्ष्मी फार्म के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोग गंभीर घायल हो गए. जिसमें 4 युवक और 1 महिला शामिल है. घटना की सूचना पर फागी थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट...JCTSL के 800 चालकों और परिचालकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन
फागी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि, मेगा हाईवे पर लक्ष्मी फार्म के पास हुए सड़क हादसे में 5 गंभीर घायल हो गए. जबकि एक महिला भी घायल हो गई. जिनको एंबुलेंस की सहायता से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
ये पढ़ें: जयपुर : आबकारी थाने के मालखाने में रखी शराब पर चोरों ने किया हाथ साफ
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार 4 यवक जयपुर से अपने गांव निमेडा जा रहे थे. कार सवार लोग टोंक फागी की तरफ से जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान दोनो वाहनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार युवक रोशन खटीक, शिवरतन रैगर, नाथू समेत एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गए. सभी घायल युवक फागी थाना क्षेत्र के निमेडा गांव के निवासी हैं. वहीं कार में सवार गीता भी गंभीर घायल हो गई. महिला टोंक जिले क्लेरिया की निवासी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.