ETV Bharat / state

5 दिन पहले जन्मी नवजात जंगल में कंबल में लिपटी मिली, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत - Newborn baby found in jungle

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक 5 दिन पहले जन्मी नवजात जंगल की झाड़ियों में कंबल में लिपटी (Newborn baby thrown in jungle in Jaipur) मिली. सूचना पर पुलिस ने नवजात को वहां से जेके लोन अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की तह तक जाने की जुगत में लगी है.

5 days old newborn baby found in jungle in Jaipur, died during treatment in hospital
5 दिन पहले जन्मी नवजात जंगल में कंबल में लिपटी मिली, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में कलयुगी माता-पिता ने 5 दिन पहले जन्मी एक नवजात बच्ची को कंबल में लपेट कर जंगल में फेंक (Newborn baby thrown in jungle in Jaipur) दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में नवजात की मौत हो गई.

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर ने बताया कि मंगलवार दोपहर रिंग रोड के पास देव होटल के पीछे जंगल में झाड़ियों में कंबल में लिपटी हुई 5 दिन की नवजात मिली थी. नवजात के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया. जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात नवजात बच्ची की मौत हो (Newborn died during treatment in JK Loan Hospital) गई. संभवतः कड़ाके की ठंड को नवजात सहन नहीं कर सकी जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने ग्रामीणों व रिंग रोड के आसपास रहने वाले लोगों से नवजात बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका. जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों ने भी नवजात की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे. चिकित्सकों ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कर शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें: नवजात को मुंह में दबाकर घूम रहा था स्वान, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के निजी अस्पताल में हफ्ते भर पहले जन्म लेने वाली तमाम नवजात बच्चियों की जानकारी भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस अभी किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है, जिसके जरिए आरोपी तक पहुंचा जा सके.

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में कलयुगी माता-पिता ने 5 दिन पहले जन्मी एक नवजात बच्ची को कंबल में लपेट कर जंगल में फेंक (Newborn baby thrown in jungle in Jaipur) दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में नवजात की मौत हो गई.

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर ने बताया कि मंगलवार दोपहर रिंग रोड के पास देव होटल के पीछे जंगल में झाड़ियों में कंबल में लिपटी हुई 5 दिन की नवजात मिली थी. नवजात के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया. जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात नवजात बच्ची की मौत हो (Newborn died during treatment in JK Loan Hospital) गई. संभवतः कड़ाके की ठंड को नवजात सहन नहीं कर सकी जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने ग्रामीणों व रिंग रोड के आसपास रहने वाले लोगों से नवजात बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका. जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों ने भी नवजात की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे. चिकित्सकों ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कर शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें: नवजात को मुंह में दबाकर घूम रहा था स्वान, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के निजी अस्पताल में हफ्ते भर पहले जन्म लेने वाली तमाम नवजात बच्चियों की जानकारी भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस अभी किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है, जिसके जरिए आरोपी तक पहुंचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.