जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में एक जज के मकान की छत पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पेट्रोल उड़ेल आत्मदाह कर लिया (Self immolation at Judge residence). आज सुबह छत पर बने कमरे के बाहर जली हुई लाश देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना जज को दी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है. डीसीपी वेस्ट बंदीदा राणा ने बताया कि आत्मदाह करने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा है जो एनडीपीएस कोर्ट के जज के.एस.चालना के मकान पर काम के लिए आता-जाता रहता था. फिलहाल मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को मौके से हटाया जाएगा और फिर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-थाने में आत्मदाह के प्रयास का मामला, राधेश्याम की दिल्ली एम्स में मौत
पुलिस ने बताया कि आत्मदाह करने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा बुधवार शाम को कुछ दस्तावेज लेकर काम से जज के मकान पर आया था और फिर जज के मकान की छत पर बने कमरे में ही रुक गया था. वहीं आज सुबह कमरे के बाहर छत पर ही उसकी जली हुई लाश बरामद की गई है. लाश के पास ही पेट्रोल की एक बोतल हुई पुलिस ने बरामद की है. हालांकि सुभाष ने आत्मदाह क्यों किया यह एक पहेली बनी हई है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.
मृतक लंबे समय से चल रहा था परेशानः एसीपी बगरू अनिल शर्मा ने बताया कि मृतक सुभाष अविवाहित था और शराब पीने का आदि था. उसका परिवार से अक्सर झगड़ा चलता रहता था और पारिवारिक कारणों से वह लंबे समय से परेशान चल रहा था. कोर्ट से लेट होने पर वह अक्सर जज के घर पर रुक जाता था. बुधवार शाम को भी जज के घर रुका था, लेकिन रात में उसने आत्मदाह कर लिया. जज के मकान पर पेंट का काम चल रहा है और छत पर पेंट के साथ ही थिनर की बोतलें भी रखी हुई है. प्रथम दृष्टया थिनर उड़ेल कर ही सुभाष द्वारा खुद को आग लगाने की आशंका है. फिलहाल सुभाष ने खुद के ऊपर थिनर उड़ेला है या पेट्रोल या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ, इसकी पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी.