चाकसू (जयपुर). चाकसू पुलिस थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चाकसू पुलिस द्वारा दो टीम गठित करके थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चाकसू पुलिस ने निमोडिया मोड़ और रेलवे फाटक फागी रोड के पास चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी वाहन चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की कीमती पावर बाइक्स, जिनमें 4 रॉयल इन फील्ड, 1 पल्सर और 1 अपाची बरामद की गई है. वाहन चोर चोरी की बाइकें बेचने की फिराक में घूम रहे थे, जो चोरी के वाहनों को बेचने से पहले चाकसू पुलिस की सजगता से टीम के हत्थे चढ़ गए. पुलिस द्वारा पहले गिरफ्त में दो आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड लेकर गहनता अनुसंधान किया तो पूछताछ में अपने साथ दो अन्य वाहन चोरों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाएं करना और चोरी के वाहनों को खरीदकर बेचना स्वीकार किया. अभियुक्त मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदातें करते थे. पुलिस की माने तो विगत 8 महीने पहले से ही चोरी की वारदातें करना शुरू किया था. लेकिन अभी तक अभिभावकों तथा पुलिस की नजरों से बचते रहे.
यह भी पढ़ें: हत्या, डकैती और लूट के मामले में वांछित 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में रामचंद्र पुत्र भैरूराम मीणा निवासी ग्राम घाटा जलधारी थाना जमवारामगढ़, विशाल मीणा पुत्र बद्रीनारायण मीणा निवासी देव किशनपुरा थाना शिवदासपुरा, प्रकाश पुत्र हजारीलाल जाट निवासी सदारामपुरा और सियाराम पुत्र प्रभुलाल शर्मा निवासी रायपुरिया बुजुर्ग चाकसू को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए शातिर वाहन चोरों से पूछताछ कर रही है.