रेनवाल (जयपुर). थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि अणतपुरा पंचायत के पटेलों की ढ़ाणी में मंगलाराम जाट की मृत्यु होने पर सोमवार को मृत्यभोज की तैयारी चल की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वहां बन रहे भोजन सामग्री जब्त की.
टेंट का सामान, बर्तन आदि भी जब्त किए गए. कोरोना महामारी के बीच मृत्युभोज करने की तैयारी करने पर भागीरथ मल जाट, गिरधारी लाल, गणेश लाल व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में मृतक का पुत्र व पंडित भी शामिल है. पुलिस ने टेंट मालिक व हलवाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुमन चौधरी भी मौजूद रही.
पढ़ें- संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD
गैस सिलेंडर का रेगुलेटर लीकेज, लगी आग
रेनवाल कस्बे के वार्ड नं 26 माैहल्ला रैगरान में रसाई में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर लीकेज होने पर आग लग गई. आग को बुझाने के प्रयास में युवक का चेहरा झुलस गया. आग से रसोई में रखा सामान जल गया. बंशीलाल उज्जेनियां के घर में एक कोने में बनी रसोई में महिला खाना बना रही थी, तभी अचानक सिलेंडर का रेगुलेटर लीकेज होने पर वहां से आग निकलने लगी.
यह देखकर पुत्र गोपाल लाल भागकर गीले कपड़े से आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें उसका चेहरा झुलस गया. नगरपालिका की मिनी दमकल व आसपास के लोगों ने आग को बुझाया और सिलेंडर को समय रहते अलग किया. अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर तहसीलदार सुमन चौधरी, थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा, अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट आदि मौके पर पहुंचे. घायल को रेनवाल सीएचसी लाकर ईलाज करवाया गया.