ETV Bharat / state

जयपुरः ऑपरेशन 'AAG' के तहत 35 हथियार तस्कर गिरफ्तार - District Special Team Jaipur

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन 'AAG' के तहत अवैध हथियार जब्त किए गए. जिसमें 40 से अधिक हथियार और 60 से अधिक कारतूस बरामद किए गए. साथ ही 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जयपुर समाचार, Jaipur News
35 हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:29 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में सभी जिलों में अवैध हथियारों के खिलाफ और हथियार तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'AAG' चलाकर अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और हथियार तस्करों पर नकेल कसी जा रही है.

35 हथियार तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर कमिश्नरेट में आर्म्स एक्ट के तहत अभी तक सर्वाधिक कार्रवाई ईस्ट जिले में की गई है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि ऑपरेशन 'AAG' के तहत आर्म्स एक्ट में 30 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 40 से अधिक हथियार और 60 से अधिक कारतूस पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके हैं.

यह भी पढे़ं.जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं अवैध रूप से हथियार रखने और हथियारों की सप्लाई करने में लिप्त पाए गए 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही कई प्रकरण में ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चार से पांच हथियार बरामद किए गए हैं. दूसरे राज्यों से हथियार की तस्करी पर राजधानी में विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने के लिए आने वाली सप्लायर्स की गैंग को भी दबोचा गया है.

गिरफ्त में आए गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है जिसमें हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा भी ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है जो पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में सभी जिलों में अवैध हथियारों के खिलाफ और हथियार तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'AAG' चलाकर अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और हथियार तस्करों पर नकेल कसी जा रही है.

35 हथियार तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर कमिश्नरेट में आर्म्स एक्ट के तहत अभी तक सर्वाधिक कार्रवाई ईस्ट जिले में की गई है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि ऑपरेशन 'AAG' के तहत आर्म्स एक्ट में 30 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 40 से अधिक हथियार और 60 से अधिक कारतूस पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके हैं.

यह भी पढे़ं.जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं अवैध रूप से हथियार रखने और हथियारों की सप्लाई करने में लिप्त पाए गए 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही कई प्रकरण में ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चार से पांच हथियार बरामद किए गए हैं. दूसरे राज्यों से हथियार की तस्करी पर राजधानी में विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने के लिए आने वाली सप्लायर्स की गैंग को भी दबोचा गया है.

गिरफ्त में आए गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है जिसमें हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा भी ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है जो पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.