ETV Bharat / state

जयपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आए पैंथर की मौत - जयपुर हिंदी ताजा समाचार

जयपुर में पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर में कूकस के पास दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी. हादसे में पैंथर की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लिया.

Rajasthan news, राजस्थान समाचार
अज्ञात वाहन ने पैंथर को मारी टक्कर, हादसे में पैंथर की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:26 PM IST

जयपुर. जयपुर में पैंथर भोजन, पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर में कूकस के पास दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी हादसे के वक्त पैंथर की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लिया. पैंथर के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेल पैंथर की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है.

वहीं जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 1:30 बजे पैंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने पैंथर को टक्कर मारी है. जिसकी वजह से पैंथर को गंभीर चोटें लगी और मौत हो गई. वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया.

गौरतलब है कि अक्सर आमेर और कूकस इलाके में पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं. पिछले साल भी एक पैंथर नाहरगढ़ अभ्यारण से निकलकर कूकस आबादी क्षेत्र की तरफ जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया था. आए दिन पैंथर भोजन, पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं.

बता दें कि पैंथर का फेवरेट शिकार कुत्ता होता है. पैंथर कुत्ते का शिकार करने के लिए आबादी क्षेत्रों की ओर निकल जाता है. इसी तरह झालाना और खोनागोरियां इलाके में भी आए दिन पैंथर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में भी दहशत का माहौल बना रहता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक

पिछले दिनों जगतपुरा इलाके के एक आबादी क्षेत्र में भी पैंथर घुस गया था. जिसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया और वापस जंगल में रिलीज कर दिया था. इसी तरह राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में आए दिन आबादी क्षेत्र में पैंथर आने की सूचनाएं सामने आती रहती हैं.

जयपुर. जयपुर में पैंथर भोजन, पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर में कूकस के पास दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी हादसे के वक्त पैंथर की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लिया. पैंथर के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेल पैंथर की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है.

वहीं जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 1:30 बजे पैंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने पैंथर को टक्कर मारी है. जिसकी वजह से पैंथर को गंभीर चोटें लगी और मौत हो गई. वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया.

गौरतलब है कि अक्सर आमेर और कूकस इलाके में पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं. पिछले साल भी एक पैंथर नाहरगढ़ अभ्यारण से निकलकर कूकस आबादी क्षेत्र की तरफ जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया था. आए दिन पैंथर भोजन, पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं.

बता दें कि पैंथर का फेवरेट शिकार कुत्ता होता है. पैंथर कुत्ते का शिकार करने के लिए आबादी क्षेत्रों की ओर निकल जाता है. इसी तरह झालाना और खोनागोरियां इलाके में भी आए दिन पैंथर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में भी दहशत का माहौल बना रहता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल, पीएम ने जताया शोक

पिछले दिनों जगतपुरा इलाके के एक आबादी क्षेत्र में भी पैंथर घुस गया था. जिसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया और वापस जंगल में रिलीज कर दिया था. इसी तरह राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में आए दिन आबादी क्षेत्र में पैंथर आने की सूचनाएं सामने आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.