जयपुर. वर्ल्ड बीचगेम पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन मलेशिया और थाईलैंड में किया जा रहा है. मलेशिया में यह प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर और थाईलैंड में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसके लिए प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कायथ ने बताया कि इन प्रतिभागियों में राहुल सैनी, रोहिताश कुमार और पूरणमल जाट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह तीनों खिलाड़ी पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में काफी समय से अभ्यास कर रहे हैं. हर रोज करीब 5 से 6 घंटे यह तीनों खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. आपको बता दें कि पेंचक सिलाट एक प्रकार का मार्शल आर्ट जैसा खेल है, जिसे इंडोनेशियन मार्शल आर्ट्स भी कहा जाता है.
पढे़ं- CM की जन सुनवाई से लौट रही महिला कांग्रेस महासचिव को 'कुत्ते' ने काटा
गौरतलब है कि इससे पहले भी ये तीनों खिलाड़ी देश में आयोजित होने वाली अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रदेश के लिए मेडल जीत चुके हैं. इस बार भी प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए ये सभी पूरी तरह से तैयार हैं.