चौमूं (जयपुर). कोरोना काल में जहां ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े हैं वही अब सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस ने भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः युवक-युवती से लूट के मामले में फरार 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 4 चढ़े पुलिस के हत्थे
थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि चौमूं निवासी नितेश शर्मा, खंडेला निवासी हेमंत शर्मा और हनुमानगढ़ निवासी जैलदार सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपियों ने 2 लाख रुपए हड़प लिए. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है.
हथियार दिखाकर लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर राहगीरों को हथियार दिखाकर लूट करने वाले बदमाशों में से शेष एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से अवैध हथियार पिस्टल भी बरामद किया गया. जिसके बाद आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त से पूछताछ जारी है.