जयपुर. पुलिस ने मिलावटी और नकली पनीर से भरी तीन पिकअप गाड़ियां पकड़ी है. तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. भारी मात्रा में नकली पनीर और क्रीम देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए पनीर से बदबू भी आ रही थी, जिसे नकली क्रीम का उपयोग करके तैयार किया गया था.
नकली पनीर और क्रीम पकड़ने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और विभाग के अधिकारियों ने पनीर और क्रीम के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है. पुलिस की मुताबिक नकली पनीर से भरी गाड़ियां जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने वाली थी. पिकअप चालकों से पूछताछ के दौरान मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है. इसके अलावा नकली पनीर कहां-कहां पर सप्लाई किया जाता है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
बस्सी थाना अधिकारी ट्रेनी आरपीएस शिवकुमार भारद्वाज के नेतृत्व में त्यौहारी सीजन पर मिलावट और खराब खाद्य पदार्थों पर कारवाई करने में पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की हैं. बस्सी थाना इंचार्ज शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि त्यौहारी सीजन पर बस्सी थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुये बस्सी टोल पर तकरीबन 2 हजार लीटर से ज्यादा मात्रा में पनीर की खेप पकडी हैं और मौके पर ही फूड विभाग की टीम को बुलाकर पनीर का सैम्पल लिया गया. अलवर के रामगढ़ से यह मिलावटी पनीर लाया गया था.
ये भी पढ़ें: भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राज्यपाल और भाजपा नेताओं ने जताई गहरी संवेदना, एक दिन का राजकीय शोक
थानाधिकारी प्रोफेशनर आरपीएस शिवकुमार भारद्वाज द्वारा पनीर से भरी 3 पिकअप गाड़ी पकड़ी गई हैं. करीब 2 हजार किलो से अधिक का मिलावटी पनीर जयपुर शहर में सप्लाई होना था. पनीर के साथ क्रीम भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.