जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मुहाना थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. युवक को तालाब से बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो चुकी थी. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए.
सिविल डिफेंस टीम के कर्मचारी महेंद्र कुमार के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दो युवक के मुहाना थाना इलाके में तालाब में गिर गए. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू करके शव बाहर निकाले. दोनों युवकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं. दोनों युवक ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के रहने वाले थे जो कि घूमने के लिए मुहाना इलाके में गए थे. डूबने से ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रवि और कालिया की मौत हुई है. दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ें: 3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
पुलिस के मुताबिक परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएंगे. तालाब में गिरने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों युवक तालाब में कैसे डूबे थे. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.