जयपुर. राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने डायमंड चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. ध्यान भटका कर डायमंड चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपए के डायमंड बरामद किए गए हैं. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक माणक चौक थाना पुलिस ने ध्यान भटका कर डायमंड चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी संजय और बिक्की को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 12 लाख रुपए के 2.07 कैरेट डायमंड कोलकाता से बरामद करने में सफलता हासिल की है. डायमंड खरीदने के बहाने ध्यान भटका कर डायमंड चुराने की वारदात होने के कारण एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी माणक चौक डॉ. हेमंत जाखड़ के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई थी.
असली की जगह रख दिए नकली डायमंड : 11 जुलाई 2023 को डायमंड व्यापारी राजेंद्र भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि होटल एलएलबी के पीछे जोहरी बाजार में दुकान पर आए हुए 2 ग्राहकों को डायमंड दिखा रहे थे. इस दौरान ध्यान भटकाकर ग्राहकों ने असली डायमंड को चोरी करके उसकी जगह नकली डायमंड रख दिया था. असली डायमंड 12 लाख रुपए का था, जिसको चोरी करके ले गए थे. पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. करीब 100 से 125 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया. पुलिस की टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए बुधवार को आरोपी संजय और बिक्की को गिरफ्तार किया है.