ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 Bike बरामद - राजस्थान में चोरी

जयपुर में शाहपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से पांच चोरी की बाइक भी बरामद की. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

crime in jaipur  bike chor  बाइक चोर  शाहपुरा न्यूज  जयपुर न्यूज  बाइक चोरी  शातिर चोर  क्राइम इन राजस्थान  राजस्थान में चोरी
बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:35 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी धोलाराम गुर्जर और दिलीप गुर्जर शाहपुरा थाना इलाके के कांट गांव के रहने वाले हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां का बयान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली, शाहपुरा के कांट रोड स्थित आईटीआई के पास दो युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहे हैं. इस पर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह परिहार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोककर चेक किया तो वे सकपका गए और बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी पाई गई.

यह भी पढ़ें: जयपुर के चाकसू में 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दोपहिया वाहन बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कालवाड़ थाना इलाके के हाथोज से बाइक चुराने की बात स्वीकार की. इस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अन्य क्षेत्रों से चार अन्य बाइक चुराने की बात भी स्वीकार की. इस पर सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने आरोपियों की निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 13 अप्रैल तक रिमांड पर सौंपा गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर: 3 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गई Bike बरामद

रेकी कर करते थे चोरी

सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया, आरोपी दिन में सामान खरीदने के बहाने बाजार में घूमते और भीड़भाड़ वाले स्थानों से मौका देखकर बाइक चोरी करते थे. चोरी के बाद आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक को सस्ते दामों पर बेच देते थे. इस दौरान आरोपी नंबर प्लेट बदलकर और फाइनेंस कंपनियों से बाइक छुड़ाने की बात कहकर बेचते थे. कई बार बाइक नहीं बिकने पर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर कबाड़ में भी बेच देते थे.

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी धोलाराम गुर्जर और दिलीप गुर्जर शाहपुरा थाना इलाके के कांट गांव के रहने वाले हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां का बयान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली, शाहपुरा के कांट रोड स्थित आईटीआई के पास दो युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहे हैं. इस पर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह परिहार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोककर चेक किया तो वे सकपका गए और बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी पाई गई.

यह भी पढ़ें: जयपुर के चाकसू में 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दोपहिया वाहन बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कालवाड़ थाना इलाके के हाथोज से बाइक चुराने की बात स्वीकार की. इस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अन्य क्षेत्रों से चार अन्य बाइक चुराने की बात भी स्वीकार की. इस पर सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने आरोपियों की निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 13 अप्रैल तक रिमांड पर सौंपा गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर: 3 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गई Bike बरामद

रेकी कर करते थे चोरी

सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया, आरोपी दिन में सामान खरीदने के बहाने बाजार में घूमते और भीड़भाड़ वाले स्थानों से मौका देखकर बाइक चोरी करते थे. चोरी के बाद आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक को सस्ते दामों पर बेच देते थे. इस दौरान आरोपी नंबर प्लेट बदलकर और फाइनेंस कंपनियों से बाइक छुड़ाने की बात कहकर बेचते थे. कई बार बाइक नहीं बिकने पर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर कबाड़ में भी बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.