ETV Bharat / state

चाकसू में 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - जयपुर में सुसाइड

चाकसू में एक 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जब युवती के शव का सैंपल कोरोना जांच के लिये भेजा गया तो बुधवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद गुरुवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

jaipur news,  rajasthan news
चाकसू में 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:23 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के वार्ड नं. 23 हरीपुरा की ढाणी में एक 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले ही युवती की शादी हुई थी. मृतका के भाई ने इस घटना के संदर्भ में चाकसू थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले में आरोपित मजीद खान पर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए चाकसू थाने के बाहर मुर्दाघर में रखवाया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16613 नए केस, 120 की मौत, एक्टिव केस 163372

शादीशुदा युवती के आत्महत्या के मामले की जांच एसीपी अर्जुन चौधरी कर रहे हैं. वर्तमान में वैश्विक महामारी से जुड़ा भी पहलू भी मृतक की पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 जांच करवाई गई. शव का सैंपल जांच के लिये जयपुर भेजा गया था. बुधवार को मृतका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आयी. जिसके बाद पुलिस एवं चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया. अब गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के आधार पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 16613 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3014 दर्ज हुए हैं, दूसरे नंबर पर जोधपुर जहां 2220 पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना के कारण आज 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के वार्ड नं. 23 हरीपुरा की ढाणी में एक 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले ही युवती की शादी हुई थी. मृतका के भाई ने इस घटना के संदर्भ में चाकसू थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले में आरोपित मजीद खान पर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए चाकसू थाने के बाहर मुर्दाघर में रखवाया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16613 नए केस, 120 की मौत, एक्टिव केस 163372

शादीशुदा युवती के आत्महत्या के मामले की जांच एसीपी अर्जुन चौधरी कर रहे हैं. वर्तमान में वैश्विक महामारी से जुड़ा भी पहलू भी मृतक की पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 जांच करवाई गई. शव का सैंपल जांच के लिये जयपुर भेजा गया था. बुधवार को मृतका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आयी. जिसके बाद पुलिस एवं चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया. अब गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के आधार पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 16613 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3014 दर्ज हुए हैं, दूसरे नंबर पर जोधपुर जहां 2220 पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना के कारण आज 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.