जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्च महीने में 19 जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की थी. लेकिन तमाम नाम और क्षेत्र शामिल करने और बाहर रखने के विवादों के चलते जिलों के नोटिफिकेशन में करीब 5 महीने का समय सरकार को लगा. गहलोत ने बिना किसी को नाराज किए प्रदेश में तीन नए संभाग और 19 नए जिले बना दिए हैं. अब प्रदेश में जिलों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजस्थान में आज से संभाग की संख्या 7 से बढ़कर 10 और जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है. अब 7 अगस्त को सरकार की ओर से पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भारतीय संस्कृति और संस्कार का निर्वहन करते हुए प्रभारी मंत्रियों से नए जिलों की स्थापना करवाई जाएगी.
कुछ और जिले बनने की संभावना अब भी बरकरारः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को तीन नए संभाग और 19 नए जिलों का कैबिनेट से अनुमोदन करवा कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. ऐसा नहीं है कि इन 19 जिलों और तीन संभाग के बाद नए जिलों और नए संभागों पर फुलस्टॉप लग गया है. बल्कि मुख्यमंत्री ने नए जिलो के गठन को लेकर बनाई गई राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने और बढ़ा दिया है. इस कमेटी का कार्यकाल बढ़ा यह संकेत दिए गए हैं कि हो सकता है कि सरकार आने वाले समय में आचार संहिता लगने से पहले कुछ और जिले और संभाग गठित करे. या फिर यह भी सम्भावना है कि कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में और नए जिले और संभाग बनाने का वादा करे.
पढ़ें: सीएम गहलोत की बजट घोषणा पर कैबिनेट की मुहर, 10 संभाग और 50 जिलों का बना राजस्थान
विधायक संदीप यादव की मांग पूरीः आज जारी हुए नोटिफिकेशन में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संदीप यादव की मांग पूरी करते हुए खैरथल जिले के स्थान पर जिले का नाम खैरथल-तिजारा कर दिया गया है. तो वहीं भिवाड़ी जिले के जो प्रमुख कार्यालय थे, उन्हें भी अब भिवाड़ी से खैरथल शिफ्ट नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि इसी मांग को लेकर संदीप यादव लगातार नाराजगी जता रहे थे और उन्होंने विधानसभा के बाहर धरना भी दिया था.
पढ़ें: Notification of new districts : जोधपुर हुआ तीन जिलों में विभक्त, संभाग में रहेंगे छह जिले
संभाग और जिलों की गणितः राजस्थान में अब सीकर, पाली और बांसवाड़ा तीन नए संभाग समेत राजस्थान में 10 संभाग बना दिए गए हैं. इन 10 संभागों में सबसे बड़ा जयपुर संभाग और अजमेर संभाग है, जिसमें 7 जिले और सबसे छोटे बांसवाड़ा ओर पाली संभाग हैं जिसमें 3 जिले शामिल किए गए हैं.
10 संभाग संभागों में यह रहेंगे जिले
- जयपुर- जयपुर संभाग में 8 जिले- जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली, बहरोड़, दौसा, खैरथल, अलवर जिले शामिल किए गए हैं.
- सीकर संभाग- सीकर संभाग में 4 जिले-सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना, और चूरु जिले शामिल किए गए हैं.
- बीकानेर संभाग- बीकानेर संभाग में चार जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ शामिल किए गए हैं.
- अजमेर संभाग- अजमेर संभाग में 7 जिले अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा जिले शामिल किए गए हैं.
- भरतपुर संभाग- भरतपुर संभाग में 6 जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुर सिटी और सवाईमाधोपुर जिलों को शामिल किया गया है.
- कोटा संभाग- कोटा संभाग में 4 जिले कोटा, बूंदी ,बारां और झालावाड़ जिलों को शामिल किया गया है.
- जोधपुर संभाग- जोधपुर संभाग में जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों को शामिल किया गया है.
- पाली संभाग- पाली संभाग में चार जिलों पाली, जालौर, सांचौर और सिरोही को शामिल किया गया है.
- उदयपुर संभाग- उदयपुर संभाग में 5 जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और सालमपुर को शामिल किया गया है.
- बांसवाड़ा संभाग- बांसवाड़ा संभाग में 3 जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले को शामिल किया गया है.
जानिए आपके जिले में कौन से उपखंड और तहसील:
- जिला-अनूपगढ़- गंगानगर बीकानेर जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला अनूपगढ़ गठित किया गया. इसका मुख्यालय अनूपगढ़ होगा.
- बालोतरा- बाड़मेर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला बालोतरा गठित किया गया, जिसका मुख्यालय बालोतरा होगा.
- डीडवाना-कुचामन- नागौर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीडवाना कुचामन गठित किया गया. मिनी सचिवालय भवन के तैयार होने तक मुख्यालय अस्थाई रूप से डीडवाना में रहेगा.
- डीग- भरतपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीग गठित किया गया जिसका मुख्यालय डीग रहेगा.
- फलौदी- जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर फलौदी जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय फलौदी होगा.
- जोधपुर- जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर जोधपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा.
- जोधपुर ग्रामीण- जोधपुर जिले का पुनर्गठन का जोधपुर ग्रामीण जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा.
- गंगापुर सिटी- सवाईमाधोपुर और करौली जिले का पुनर्गठन कर नया जिला गंगापुर सिटी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय गंगापुर सिटी होगा.
- दूदू- जयपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला दूदू गठित किया गया है जिसका मुख्यालय दूदू होगा.
- जयपुर- जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा.
- जयपुर ग्रामीण- जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर ग्रामीण जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा.
- कोटपूतली-बहरोड़- जयपुर और अलवर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला कोटपूतली बहरोड़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय कोटपूतली बहरोड़ होगा.
- खैरथल-तिजारा- अलवर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला खैरथल-तिजारा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय खैरथल होगा.
- नीमकाथाना- सीकर और झुंझुनू जिले का पुनर्गठन कर नया जिला नीमकाथाना बनाया गया है जिसका मुख्यालय नीमकाथाना होगा.
- ब्यावर- अजमेर, पाली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले का पुनर्गठन कर नया जिला ब्यावर गठित किया गया है जिसका मुख्यालय ब्यावर होगा.
- केकड़ी- अजमेर और टोंक जिले का पुनर्गठन कर नया जिला केकड़ी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय केकड़ी होगा.
- सलूंबर- उदयपुर जिले का पुनर्गठन कर सलूंबर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सलूंबर होगा.
- सांचौर- जालौर जिले का पुनर्गठन कर सांचौर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सांचौर होगा.
- शाहपुरा- भीलवाड़ा जिले का पुनर्गठन कर नया जिला शाहपुरा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय शाहपुरा होगा.