जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र पूरा हो चुका है यह सत्र क्योंकि बजट सत्र था. ऐसे में इसमें 21 बैठकें हुई थी. जिसमें विधायकों ने जमकर अपने प्रश्न लगाने के अधिकार का इस्तेमाल किया. इस बार विधानसभा में विधायकों ने कुल मिलाकर 7292 सवाल लगाएं. जो विधायकों के क्षेत्र से जुड़े थे. लेकिन खास बात यह है कि राजस्थान विधानसभा के 9% विधायक ऐसे भी रहे जो जनता से जुड़ा एक भी सवाल विधानसभा में नहीं लगा पाए.
पढ़ें - जयपुर: द्रव्यवती नदी में कचरा डालने का सामाजिक संगठनों ने किया विरोध
18 विधायकों में से 12 विधायक सत्ताधारी दल कांग्रेस के तो 3 विपक्षी दल भाजपा के विधायक हैं. इसके अलावा 2 निर्दलीय विधायक और एक बसपा के विधायक रहे. जिन्होंने विधानसभा सत्र में एक भी सवाल नहीं लगाया. एक भी सवाल नहीं लगाने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सिद्धि कुमारी, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हेमाराम चौधरी ,परसराम मोरदिया ,महेंद्र जीत सिंह मालवीय और निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला जैसे वरिष्ठ विधायक भी शामिल है. इसके साथ ही पहली बार विधायक बने नेता भी जनता की समस्याओं को सदन में प्रश्न के रूप में नहीं उठा सके.
इस बार कई वरिष्ठ नेता तो सवालों से दूर रहे लेकिन इस बार जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नए विधायकों को ज्यादा मौका दिया.उससे लगा था कि ये नए विधायक सवाल पूछने में इस बार सबसे आगे रहेंगे. ऐसा हुआ भी, लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे विधायक भी थे. जो पहली बार जीतकर विधानसभा में पहुंचे. लेकिन सदन में एक भी सवाल उन्होंने नहीं पूछा. पहली बार जीतकर आए विधायकों में से कांग्रेस के सुदर्शन सिंह रावत, विरेंद्र सिंह, प्रशांत बैरवा इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने पहली बार जीतकर आने और अध्यक्ष सीपी जोशी के पर्याप्त सहयोग के बाद भी एक भी सवाल विधानसभा में नहीं उठाया.
कांग्रेस के विधायक जिन्होंने नहीं लगाया एक भी सवाल - हेमाराम चौधरी, रूपा राम, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, विजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र बिधूड़ी, परसराम मोरदिया, पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, अशोक बैरवा शामिल हैं.
पहली बार जीतकर आए कांग्रेसी युवा विधायक जिन्होंने एक भी सवाल नहीं लगाया- सुदर्शन सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत बैरवा
भाजपा के विधायक जिन्होंने नहीं लगाया एक भी सवाल- वसुंधरा राजे, सिद्धि कुमारी, सुरेंद्र सिंह राठौड़
बसपा के विधायक जिन्होंने नहीं लगाए एक भी सवाल- दीपचंद खैरिया
निर्दलीय विधायक जिन्होंने नहीं लगाए एक भी सवाल- राजकुमार गौड़, महादेव सिंह खंडेला
ऐसा नहीं है कि इस विधानसभा में केवल ऐसे ही विधायक रहे जिन्होंने एक भी सवाल नहीं लगाया. लेकिन कई विधायक ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने अधिकार का पूरा इस्तेमाल करते हुए अधिकतम 100 सवाल पूछने की सीमा को छुआ. ऐसे विधायकों में कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजकुमार शर्मा तो भाजपा के 8 विधायक शामिल रहे. तीन निर्दलीय विधायक और सीपीआई के एक विधायक गिरधारी ने भी अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करते हुए 100 सवाल लगाए. इस लिस्ट में भाजपा की ओर से मंजू धर्मपाल चौधरी का भी नाम शामिल है. जो पहली बार विधानसभा में जीत कर आए और उन्होंने इस सत्र में पूरे 100 सवाल लगाए हैं.
दरअसल जो बड़े सत्र होते हैं. उनमें एक विधायक 100 सवाल कर सकता है जिनमें 40 तारांकित और 60 अतारांकित सवाल पूछ सकता है तो छोटे सत्रों में 30 सवाल पूछे जा सकते हैं. जिसमें 10 तारांकित और 20 सवाल अतारांकित हो सकते हैं.
भाजपा विधायक जिन्होंने लगाएं 100 सवाल- हमीर सिंह भायल, संजय शर्मा, संतोष, सुभाष पूनिया, वासुदेव देवनानी, शंकर सिंह रावत, धर्म नारायण के नाम शामिल हैं.
सीपीआई के 100 सवाल पूछने वाले विधायक- गिरधारी लाल
100 सवाल पूछने वाले निर्दलीय विधायक- सुरेश टांक, बलजीत यादव, ओम प्रकाश हुडला