जयपुर. चुनावी साल में प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा कार्मिकों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है. सीएम अशोक गहलोत ने 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब महंगाई भत्ता 412 प्रतिशत हो गया है. पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत श्रमिकों और पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा.
396 से बढ़कर 412 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ताः सीएम गहलोत के प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 1998 के अन्तर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर का भुगतान होगा. जनवरी से मार्च 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि पेंशनर्स को जनवरी, 2023 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा.
पढ़ें: DA hike in Rajasthan: केंद्र के बाद राज्य सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 4 फीसदी बढ़ाया डीए
होमगार्ड, स्वयंसेवकों को तोहफाः मुख्यमंत्री ने राजस्थान गृह रक्षा के स्वयंसेवकों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके साथ ही, राजस्थान गृह रक्षा स्वयंसेवकों की अनुबंध अवधि को 5 से बढ़ाकर 15 वर्ष किए जाने की स्वीकृति भी दी है. समिति गृह रक्षा के निदेशालय स्तर पर गठित की जाएगी. गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव इसके अध्यक्ष होंगे. महानिदेशक एवं महा समादेष्टा (कमांडेंट जनरल), गृह रक्षा और महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा इस समिति के सदस्य होंगे. गृह विभाग के शासन सचिव इस समिति में सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मई 2023 में जयपुर स्थित नवनिर्मित होमगार्ड मुख्यालय के लोकार्पण समारोह के दौरान यह घोषणा की थी.