ETV Bharat / state

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

COVID110 Vaccination in Rajasthan
राजस्थान में उपलब्ध चिकित्सा सेवाएं...
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:41 AM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिली है. प्रदेश में 13,565 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 149 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 6621 कुल संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल 8,49,379 संक्रमित मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में शनिवार को 17,481 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,08,688 पर पहुंच गई है.

COVID 19 cases in Rajasthan
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति के लिए चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर169780100
जयपुर11212202403
जोधपुर2381211102
उदयपुर11771020000
बीकानेर3532182315
भरतपुर60552804
कोटा329760100

149 लोगों की कोरोना से हुई मौत, सबसे अधिक जयपुर में...

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 149 मरीजों की मौत देखने को मिली है, जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 41 मौत, जोधपुर में 11, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 5, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 4, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5 और टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिली है. प्रदेश में 13,565 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 149 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 6621 कुल संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल 8,49,379 संक्रमित मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में शनिवार को 17,481 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,08,688 पर पहुंच गई है.

COVID 19 cases in Rajasthan
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति के लिए चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर169780100
जयपुर11212202403
जोधपुर2381211102
उदयपुर11771020000
बीकानेर3532182315
भरतपुर60552804
कोटा329760100

149 लोगों की कोरोना से हुई मौत, सबसे अधिक जयपुर में...

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 149 मरीजों की मौत देखने को मिली है, जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 41 मौत, जोधपुर में 11, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 5, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 4, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5 और टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.