जयपुर. वित्त आयोग का दल चार दिनों के प्रवास के दौरान जयपुर और जोधपुर जिलों का दौरा करेगा. अधिकारियों को दोनों जिलों में दल के ठहरने, वाहन और बैठकों से संबंधित तैयारियों के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी. यह दल जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कैबिनेट के सदस्यों तथा राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा.
इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शहरी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों तथा उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगा. समीक्षा बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, पंचायती राज विभाग, कार्मिक विभाग सहित कई विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहेगें.
पढ़ें- दंगल आयोजन को लेकर शिष्टमंडल ने की कलेक्टर एसपी से मुलाकात
ये रहेगा मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
6 सितंबर को आयोग एयर इंडिया की फ्लाइट से जोधपुर जाएगा. दिल्ली से जोधपुर 12.55 को रवाना हो रहे हैं. दोपहर 2.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगें. 2.25 बजे आयोग चेयरमैन होटल ताज हरि को रवाना होंगे. वहीं सचिव व सदस्य उम्मेद भवन पैलेस को रवाना होंगे. 2.45 से सवा 3 बजे तक दल होटल पहुंचेगा. दोपहर 3.30 बजे लंच होगा. शाम 7.30 बजे जोधपुर रिसर्जेंट प्लान पर प्रजेंटेशन होगा. 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से जोधपुर में फील्ड विजिट करेगें. दोपहर 1 बजे ताज हरि होटल में लंच होगा. दोपहर 3 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होगें. शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर दल का आगमन होगा.