ETV Bharat / state

दोगुने से भी ज्यादा हुआ हार्ट का वजन, 14 साल के किशोर की मौत - जयपुर न्यूज

जयपुर में 14 साल के किशोर के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है. डॉक्टर्स की मानें तो हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां ज्यादा सिकुड़ने की वजह से किशोर की मौत हुई है.

14 year old teenager died of cardiac arrest
महज 14 साल के किशोर को कार्डियक अरेस्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 2:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में महज 14 साल के किशोर के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपने क्लास में जाते वक्त अचानक बेहोश हो गया, जिसे स्कूल टीचर ने संभाला और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सीपीआर देने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हालांकि, एसएमएस पहुंचने पर किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में डॉक्टर्स ने हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां अत्यधिक सिकुड़ने के चलते कार्डियक अरेस्ट आने की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर थाने में शनिवार को मर्ग दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

हालांकि, मामला 19 दिसंबर का है, लेकिन शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, जब प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र योगेश को उसका बड़ा भाई स्कूटी पर करीब 8 बजे स्कूल छोड़कर गया था. मुख्य द्वार से क्लासरूम तक जाने के दौरान करीब 8:10 पर छात्र बेहोश हो गया. स्कूल डायरेक्टर विनोद शेखावत ने बताया कि छात्र की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए उसे तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने पहले उसे सीपीआर दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दे दी गई थी, लेकिन एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : अलवर के ईटाराणा कैंट एरिया में कार्डियक अरेस्ट से सेना के जवान की मौत

वहीं, योगेश के पिता तंवर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह फिट था. बचपन में उसे जुकाम की शिकायत जरूर थी और लेकिन 2 साल पहले ये परेशानी भी दूर हो गई थी. इसके अलावा और किसी समस्या के बारे में योगेश ने कभी उन्हें नहीं बताया. जिस दिन किशोर की मौत हुई उस दिन वो और उनकी धर्मपत्नी फतेहपुर के पास उनके गांव गए हुए थे. घर में उनका बड़ा बेटा था, जिसने बताया कि घर से निकलते वक्त योगेश पूरी तरह ठीक था.

हार्ट का वजन 650 ग्राम : वहीं, डॉक्टर्स की मानें तो हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां ज्यादा सिकुड़ने की वजह से किशोर की मौत हुई है. अमूमन व्यक्ति के हार्ट का वजन 250 से 300 ग्राम होता है, जबकि योगेश के हार्ट का वजन करीब 650 ग्राम था. किशोर का हार्टपंप नहीं होने की वजह से उसकी मौत हो गई. छात्र का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. चूंकि मामले को लेकर करधनी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटा है.

जयपुर. राजधानी में महज 14 साल के किशोर के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपने क्लास में जाते वक्त अचानक बेहोश हो गया, जिसे स्कूल टीचर ने संभाला और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सीपीआर देने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हालांकि, एसएमएस पहुंचने पर किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में डॉक्टर्स ने हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां अत्यधिक सिकुड़ने के चलते कार्डियक अरेस्ट आने की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर थाने में शनिवार को मर्ग दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

हालांकि, मामला 19 दिसंबर का है, लेकिन शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, जब प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र योगेश को उसका बड़ा भाई स्कूटी पर करीब 8 बजे स्कूल छोड़कर गया था. मुख्य द्वार से क्लासरूम तक जाने के दौरान करीब 8:10 पर छात्र बेहोश हो गया. स्कूल डायरेक्टर विनोद शेखावत ने बताया कि छात्र की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए उसे तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने पहले उसे सीपीआर दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दे दी गई थी, लेकिन एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : अलवर के ईटाराणा कैंट एरिया में कार्डियक अरेस्ट से सेना के जवान की मौत

वहीं, योगेश के पिता तंवर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह फिट था. बचपन में उसे जुकाम की शिकायत जरूर थी और लेकिन 2 साल पहले ये परेशानी भी दूर हो गई थी. इसके अलावा और किसी समस्या के बारे में योगेश ने कभी उन्हें नहीं बताया. जिस दिन किशोर की मौत हुई उस दिन वो और उनकी धर्मपत्नी फतेहपुर के पास उनके गांव गए हुए थे. घर में उनका बड़ा बेटा था, जिसने बताया कि घर से निकलते वक्त योगेश पूरी तरह ठीक था.

हार्ट का वजन 650 ग्राम : वहीं, डॉक्टर्स की मानें तो हार्ट का साइज बढ़ने और मांसपेशियां ज्यादा सिकुड़ने की वजह से किशोर की मौत हुई है. अमूमन व्यक्ति के हार्ट का वजन 250 से 300 ग्राम होता है, जबकि योगेश के हार्ट का वजन करीब 650 ग्राम था. किशोर का हार्टपंप नहीं होने की वजह से उसकी मौत हो गई. छात्र का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. चूंकि मामले को लेकर करधनी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.