जयपुर. राजधानी जयपुर में स्कूलों और कॉलेजों के पास नशे की पुड़िया सप्लाई करने वाले ड्रग पैडलर्स पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बुधवार को विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर, जयसिंहपुरा खोर, गलता गेट और ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में कार्रवाई कर स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले 13 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एएसपी (संगठित अपराध) रानू शर्मा के सुपरविजन और सीआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास स्टूडेंट्स को मादक पदार्थ की सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई. पुख्ता सूचना के आधार पर सीएसटी ने विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर, जयसिंहपुरा खोर, गलता गेट और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाकों में कार्रवाई कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक कैश बरामद
इनमें चार महिलाएं भी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ कुल 11 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. इन आरोपियों के कब्जे से 49.91 ग्राम स्मैक, 40 ग्राम अफीम, 549.6 ग्राम गांजा, 6,480 नशीले टैबलेट्स जब्त किए गए हैं. साथ ही इनके पास नशीले पदार्थ की बिक्री के 38,890 रुपए, दो दुपहिया और चौपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है.
पढ़ें: CID CB की टीम को देखकर पानी की टंकी में घोल दी 8 किलो अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार
इन्हें किया गिरफ्तारः विश्वकर्मा से कमल कुमार शर्मा, मुरलीपुरा इलाके से दौलत शर्मा व अतुल शर्मा, झोटवाड़ा इलाके से पूनम सांसी, मुहाना से पिंकी सांसी, मानसरोवर से नितिन सैनी, रामकिशोर जाट, राजेंद्र छरंग, महेश नगर से संजू सांसी, जयसिंहपुरा खोर से कलावती, सोनम सांसी, गलता गेट थाना इलाके से नंदकिशोर उर्फ बबलू सांसी और ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से विनोद मौर्य को नशे की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.