ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी में पुलिस की कार्रवाई, 120 लीटर देसी हथकड़ शराब जब्त, भट्टियां तोड़ी - 120 liter desi alcohol Seized

जयपुर के बस्सी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 120 लीटर देसी हथकड़ शराब जब्त की है. साथ ही 15 हजार वॉश नष्टकर, शराब की भट्टियां को तोड़ा.

हथकड़ शराब जब्त, desi alcohol Seized
हथकड़ शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 3:25 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना अंतर्गत उगावस के चौकीदारों की ढाणी में पुलिस ने देसी हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 120 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई है. साथ ही 15 हजार वॉश नष्ट, शराब की भट्टियां को तोड़ दी गईं.

120 लीटर देसी हथकड़ शराब जब्त

तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पिछले कई समय से उगावस में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने खेत मालिक लालचंद को आरोपी मानते हुए, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

पढ़ें: जयपुर: आमेर में बोरे में मिला महिला का शव, हत्यारों की तलाश में पुलिस

10 दिन पहले भी तुंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकड़ शराब पर कार्रवाई की थी. उस समय 800 लीटर हथकड़ शराब जब्त और करीब 80 हजार लीटर देसी हथकड़ शराब बनाने की ऑश नष्ट की.

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना अंतर्गत उगावस के चौकीदारों की ढाणी में पुलिस ने देसी हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 120 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई है. साथ ही 15 हजार वॉश नष्ट, शराब की भट्टियां को तोड़ दी गईं.

120 लीटर देसी हथकड़ शराब जब्त

तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पिछले कई समय से उगावस में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने खेत मालिक लालचंद को आरोपी मानते हुए, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

पढ़ें: जयपुर: आमेर में बोरे में मिला महिला का शव, हत्यारों की तलाश में पुलिस

10 दिन पहले भी तुंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकड़ शराब पर कार्रवाई की थी. उस समय 800 लीटर हथकड़ शराब जब्त और करीब 80 हजार लीटर देसी हथकड़ शराब बनाने की ऑश नष्ट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.