ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सेवा के 110 अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, सरकार ने तैयार की सूची

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 5:11 PM IST

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सेवा के 110 अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. कार्मिक विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. करीब 47 IAS, 41 IPS और 22 IFS को अलग-अलग स्केल में प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.

110 अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
110 अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

जयपुर. प्रदेश में बनी नई भजन लाल सरकार नए साल पर भारतीय सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के करीब 110 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया जाएगा. इसमें 47 आईएएस, 41 आईपीएस और 22 आईएफएस को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. 31 दिसंबर की देर रात तक प्रमोशन आदेश जारी हो जाएंगे.

स्क्रीनिंग का काम पूरा : मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए साल में IAS, IPS और IFS के अलग-अलग स्केल में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग पूरी कर ली है. स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद कार्मिक विभाग ने भारतीय सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान कैडर के IPS डीसी जैन को बड़ी जिम्मेदारी, रिटायरमेंट से पहले बने सीबीआई के विशेष निदेशक

करीब 47 आईएएस होंगे नए साल में प्रमोट

  1. 1994 बैच के IAS अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे, जिसमें कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार के नाम शामिल हैं, वहीं केंद्र में तैनात नरेश पाल गंगवार और रोली सिंह को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  2. 2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल बनेंगी सचिव से प्रमुख सचिव, देबाशीष पृष्टी को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  3. 2008 बैच के राजन विशाल, अर्चना सिंह, मोहनलाल यादव, महेन्द्र सोनी, विजयपाल सिंह, शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी ये आईएएस विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट होंगे.
  4. दिल्ली में तैनात आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा, नकाते शिवप्रसाद मदन, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, एच.गुइटे, ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे , ये सभी विशिष्ट सचिव बनेंगे.
  5. केंद्र में तैनात अभिमन्यु कुमार को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा, नीलाभ सक्सेना, डॉ. निशांत जैन, डॉ. खुशाल यादव, लोकबंधु, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, अंजलि राजोरिया, इंद्रजीत यादव, डॉ. घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा, शरद मेहरा, डॉ. ओ. पी. बैरवा वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  6. 2020 बैच के 5 आईएएस होंगे कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे जिसमें सोहनलाल, डॉ.धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पलानीसामी, प्रतिभा वर्मा, मृदुल सिंह का नाम शामिल है.

करीब 41आईएएस होंगे नए साल में प्रमोट

  1. 1992 बैच के 3 आईपीएस डीजी बनेंगे, जिसमे राजेश निर्वाण,हेमंत प्रियदर्शी,संजय अग्रवाल का नाम शामिल है.
  2. 1999 बैच के 4 IPS ADG बनेंगे, जिसमे सत्यप्रिया सिंह,रूपिंदर सिंह, भूपेन्द्र साहू, बी.एल.मीणा होंगे महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.
  3. 2006 बैच के 5 IPS IG बनेंगे, जिसमें अंशुमान भोमिया,राहुल प्रकाश,अनिल कुमार टांक उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसके अलावा हेमंत कुमार शर्मा न्यूयॉर्क में और डॉन के जोस मास्को एंबेसी में प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिल सकता है.
  4. 2010 बैच के 8 आईपीएस चयन वेतन श्रृंखला से DIG वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें देशमुख पारिस, अनिल, डॉक्टर गगनदीप सिंगला, विकास शर्मा, डॉक्टर राजीव पचार, योगेश दाधीच, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार चयन वेतन श्रृंखला से उप महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  5. 2010 बैच के आईपीएस राठौड़ विनीत कुमार केंद्र में IB में संयुक्त उपनिदेशक हैं. प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  6. 2011 बैच के 11 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन संख्या में पदोन्नत होंगे. इसमें आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी, प्रहलाद कृष्णिया,अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  7. 2015 बैच के 4 आईपीएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें 2015 बैच के IPS सुधीर चौधरी मृदुल कच्छावा, कवींद्र सिंह कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  8. 2015 बैच के ही IPS दीपक यादव केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  9. 2020 बैच के 6 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसमें सुजीत शंकर, मनीष कुमार चौधरी, अभिषेक शिवहरे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
  10. 2020 बैच के ही अमित जैन, शाहीन सी, और रमेश अभी अंडर ट्रेनिंग हैं. ये भी होंगे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.


22 IFS अधिकारी होंगे विभिन्न वेतन श्रृंखलाओं में पदोन्नत

  1. 2000 बैच की 1 IFS होंगी मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे . इसमें टीजे कविता मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगी.
  2. 2006 बैच के 5 IFS वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें 2006 बैच के IFS शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, सेडूराम यादव,बेगाराम जाट और राजकुमार जैन का नाम शामिल है.
  3. 2010 बैच के 6 IFS कनिष्ठ प्रशासन वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें विक्रम केशरी प्रधान को केंद्र में होने से प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी, जबकि बीजो जॉय,अनिता, कपिल चंद्रावल,सुदीप कौर और सुपोंग सशी पदोन्नत होंगे.
  4. 2011 बैच के 7 IFS वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसमें सुगनाराम जाट,सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा,संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराणा, गणेश कुमार वर्मा चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
  5. 2015 बैच के 2 आईएफएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें गौरव गर्ग और अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव का नाम शामिल है.
  6. 2020 बैच के 1 IFS कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे, जिसमे मुथु एस का नाम शामिल हैं.

जयपुर. प्रदेश में बनी नई भजन लाल सरकार नए साल पर भारतीय सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के करीब 110 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया जाएगा. इसमें 47 आईएएस, 41 आईपीएस और 22 आईएफएस को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. 31 दिसंबर की देर रात तक प्रमोशन आदेश जारी हो जाएंगे.

स्क्रीनिंग का काम पूरा : मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए साल में IAS, IPS और IFS के अलग-अलग स्केल में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग पूरी कर ली है. स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद कार्मिक विभाग ने भारतीय सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान कैडर के IPS डीसी जैन को बड़ी जिम्मेदारी, रिटायरमेंट से पहले बने सीबीआई के विशेष निदेशक

करीब 47 आईएएस होंगे नए साल में प्रमोट

  1. 1994 बैच के IAS अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे, जिसमें कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार के नाम शामिल हैं, वहीं केंद्र में तैनात नरेश पाल गंगवार और रोली सिंह को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  2. 2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल बनेंगी सचिव से प्रमुख सचिव, देबाशीष पृष्टी को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  3. 2008 बैच के राजन विशाल, अर्चना सिंह, मोहनलाल यादव, महेन्द्र सोनी, विजयपाल सिंह, शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी ये आईएएस विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट होंगे.
  4. दिल्ली में तैनात आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा, नकाते शिवप्रसाद मदन, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, एच.गुइटे, ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे , ये सभी विशिष्ट सचिव बनेंगे.
  5. केंद्र में तैनात अभिमन्यु कुमार को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा, नीलाभ सक्सेना, डॉ. निशांत जैन, डॉ. खुशाल यादव, लोकबंधु, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, अंजलि राजोरिया, इंद्रजीत यादव, डॉ. घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा, शरद मेहरा, डॉ. ओ. पी. बैरवा वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  6. 2020 बैच के 5 आईएएस होंगे कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे जिसमें सोहनलाल, डॉ.धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पलानीसामी, प्रतिभा वर्मा, मृदुल सिंह का नाम शामिल है.

करीब 41आईएएस होंगे नए साल में प्रमोट

  1. 1992 बैच के 3 आईपीएस डीजी बनेंगे, जिसमे राजेश निर्वाण,हेमंत प्रियदर्शी,संजय अग्रवाल का नाम शामिल है.
  2. 1999 बैच के 4 IPS ADG बनेंगे, जिसमे सत्यप्रिया सिंह,रूपिंदर सिंह, भूपेन्द्र साहू, बी.एल.मीणा होंगे महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.
  3. 2006 बैच के 5 IPS IG बनेंगे, जिसमें अंशुमान भोमिया,राहुल प्रकाश,अनिल कुमार टांक उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसके अलावा हेमंत कुमार शर्मा न्यूयॉर्क में और डॉन के जोस मास्को एंबेसी में प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिल सकता है.
  4. 2010 बैच के 8 आईपीएस चयन वेतन श्रृंखला से DIG वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें देशमुख पारिस, अनिल, डॉक्टर गगनदीप सिंगला, विकास शर्मा, डॉक्टर राजीव पचार, योगेश दाधीच, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार चयन वेतन श्रृंखला से उप महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  5. 2010 बैच के आईपीएस राठौड़ विनीत कुमार केंद्र में IB में संयुक्त उपनिदेशक हैं. प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  6. 2011 बैच के 11 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन संख्या में पदोन्नत होंगे. इसमें आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी, प्रहलाद कृष्णिया,अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  7. 2015 बैच के 4 आईपीएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें 2015 बैच के IPS सुधीर चौधरी मृदुल कच्छावा, कवींद्र सिंह कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
  8. 2015 बैच के ही IPS दीपक यादव केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अंडर सेक्रेटरी हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.
  9. 2020 बैच के 6 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसमें सुजीत शंकर, मनीष कुमार चौधरी, अभिषेक शिवहरे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
  10. 2020 बैच के ही अमित जैन, शाहीन सी, और रमेश अभी अंडर ट्रेनिंग हैं. ये भी होंगे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.


22 IFS अधिकारी होंगे विभिन्न वेतन श्रृंखलाओं में पदोन्नत

  1. 2000 बैच की 1 IFS होंगी मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे . इसमें टीजे कविता मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगी.
  2. 2006 बैच के 5 IFS वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें 2006 बैच के IFS शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, सेडूराम यादव,बेगाराम जाट और राजकुमार जैन का नाम शामिल है.
  3. 2010 बैच के 6 IFS कनिष्ठ प्रशासन वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें विक्रम केशरी प्रधान को केंद्र में होने से प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी, जबकि बीजो जॉय,अनिता, कपिल चंद्रावल,सुदीप कौर और सुपोंग सशी पदोन्नत होंगे.
  4. 2011 बैच के 7 IFS वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे. इसमें सुगनाराम जाट,सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा,संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराणा, गणेश कुमार वर्मा चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे.
  5. 2015 बैच के 2 आईएफएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसमें गौरव गर्ग और अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव का नाम शामिल है.
  6. 2020 बैच के 1 IFS कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे, जिसमे मुथु एस का नाम शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.